रोहित शर्मा ने बताई अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी, जब हिटमैन का प्रकोप देख थर-थर कांपे थे गेंदबाज

रोहित शर्मा ने बताई अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी, जब हिटमैन का प्रकोप देख थर-थर कांपे थे गेंदबाज

5 months ago | 5 Views

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में इस फॉर्मेट में अपनी बेस्ट पारी के बारे में बताया है। रोहित ने आईपीएल समेत अपने टी20 करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं, मगर उनमें से कोई पारी उनकी फेवरेट नहीं है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी 92 रनों की पारी को बेस्ट बताया है। उस मैच में हिटमैन का रौद्र रूप देखने को मिला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तगड़े गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आड़े हाथों लेते हुए खूब धुनाई की थी। उस मैच में कोई गेंदबाज उनसे बच नहीं पाया था। रोहित की 92 रनों की पारी के दम पर भारत ने 205 रन बोर्ड पर लगाए थे जिसके जवाब में कागारुओं की गाड़ी 181 रनों पर ही रुक गई थी।

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी है।”

उन्होंने आगे कहा- “जब मैं 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरा, तो मेरे दिमाग में बस यही था कि मुझे किसी तरह स्कोर करना है, मुझे उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना है और रन बनाना है। और मैं हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना चाहता था।”

virat kohli was potm in 2024 t20 world cup title win but rohit sharma  thinks axar patel was gamechanger टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का गेम विराट कोहली  ने नहीं, इस प्लेयर ने

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर करोड़ों फैंस के दिल तोड़े थे, रोहित ने उनसे उस हार का ही बदला लिया।

हिटमैन ने वर्ल्ड कप 2023 का जिक्र करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हमारा और पूरे देश का दिन खराब कर दिया था, इसलिए हमें भी उन्हें तोहफा देना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में इस तरह की बातें होती हैं। हमारे दिमाग में यह बात थी कि अगर हम यह मैच जीत गए तो ऑस्ट्रेलिया इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।”

बता दें, भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था। भारत ने इसी के साथ 11 सालों से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूख को खत्म किया, वहीं 2007 के बाद टीम इंडिया का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था।

इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने लंदन में कराई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # विराट कोहली    

trending

View More