रोहित शर्मा और विराट कोहली की जल्द हो सकती है वापसी! श्रीलंका ने BCCI को दिया खास ऑफर

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जल्द हो सकती है वापसी! श्रीलंका ने BCCI को दिया खास ऑफर

4 months ago | 5 Views

बांग्लादेश का दौरा रद्द होने से भारतीय फैंस मायूस थे क्योंकि उनका अपने दो फेवरेट स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्रिकेट फील्ड पर देखने का इंतजार बढ़ गया था। दरअसल, यह दोनों दिग्गज T20I और टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में फैंस का मनोरंजन वह केवल वनडे में ही करते नजर आएंगे। बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी थी और फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मगर सीरीज के रद्द होने पर फैंस के जो रिएक्शन सामने आए उसमें मायूसी साफ दिखी। हालांकि अब श्रीलंका क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सामने एक ऑफर रखा है। अगर इस ऑफर को बीसीसीआई एक्सेप्ट करता है तो मायूस फैंस के चहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट सकती है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अगस्त में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज की मेजबानी के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर यह सीरीज आयोजित होती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने वापसी कर सकते हैं।

team india: कोहली-रोहित की जल्द हो सकती मैदान में वापसी, बीसीसीआई ने लिया  बड़ा फैसला! | team india likely to play in sri lanka in august Bangladesh  tour postponed bcci slc in

बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की T20I सीरीज खेलनी थी। दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका ने भी 6 ही मैच के लिए भारत की मेजबानी का ऑफर बीसीसीआई को दिया है।

हालांकि, बीसीसीआई अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। बहुत कुछ एशिया कप को लेकर उसके फैसले पर निर्भर करेगा, जिसका हितधारकों, खासकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को बेसब्री से इंतजार है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, "SLC की ओर से एक रिक्वेस्ट पेंडिंग है, लेकिन हमने अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हमें एशिया कप की स्थिति देखनी होगी। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है।"

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस हफ्ते लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन में होंगे, और मैच के दौरान या बाद में खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ चर्चा होने की संभावना है। इस चर्चा के बाद बोर्ड श्रीलंका को जवाब दे सकता है।

ये भी पढ़ें: पायल रोहतगी संग तलाक की खबरों पर पति संग्राम सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 14 सालों से हम...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More