रात भर में रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर तो बन नहीं जाएंगे, पाकिस्तानी टीम पर खूब भड़के रमीज राजा

रात भर में रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर तो बन नहीं जाएंगे, पाकिस्तानी टीम पर खूब भड़के रमीज राजा

11 days ago | 6 Views

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व कप्तान रमीज राजा भड़क उठे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया है। साथ ही कहा है कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि पाकिस्तानी टीम आखिर करना क्या चाहती है। हमारी व्हाइट बॉल टीम एक सुपरस्टार टीम थी। इस टीम को स्ट्राइक रेट के बजाए पार्टनरिशप्स पर ध्यान देना चाहिए। रमीज राजा ने आगे कहा कि आखिर हमारे बल्लेबाज रातो-रात डेविड वॉर्नर या रोहित शर्मा तो बन नहीं जाएंगे। इससे पहले रमीज राजा ने मोहम्मद आमिर को संन्यास से वापस बुलाए जाने की भी आलोचना की थी।

खराब है टीम का प्रदर्शन
गौरतलब है कि अपने देश में न्यूजीलैंड के साथ चल रही टी-20 सिरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन फिर से खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को चार रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने सिरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। गुरुवार को खेले गए इस मुकाबला पाकिस्तान की तरफ से केवल फखर जमान ही कुछ अच्छी बैटिंग कर पाए। उनके अलावा कप्तान बाबर अजाम, सईम अय्यूब और उसामा खान सस्ते में ही निपट गए। इस तरह पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में 174 रन ही बना सकी।

बदला गया था कप्तान
पाकिस्तान टीम का यह हाल तब हो रहा है जबकि कई खिलाड़ियों को संन्यास के बाद वापस बुलाया गया है। इसमें मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके देश में खराब प्रदर्शन के बाद नए नवेले कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को हटा दिया गया था। जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान वापस आने वाली थी तो टीम की कमान फिर से बाबर आजम को सौंप दी गई है। लेकिन सिरीज खत्म होने के कगार पर है और पाकिस्तानी टीम में प्रदर्शन में बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर युवराज सिंह खुलकर बोले, टी20 विश्व कप के बाद देखना चाहते हैं यंग टीम


trending