WTC में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, रिटायरमेंट के ठीक बाद रोहित शर्मा का दबदबा पूरी तरह खत्म
4 months ago | 5 Views
हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले रोहित शर्मा ने WTC में भारत के लिए 40 मैचों में 2716 रन बनाए थे, लेकिन ऋषभ पंत ने 38वें मैच में ही उनको पीछे छोड़ दिया। ऋषभ पंत के अब WTC में रनों की संख्या 2731 हो गई है। इस तरह हिटमैन का रिकॉर्ड भी पंत ने धराशायी कर दिया है। इसी मैच के दौरान पंत ने रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। इस मैच से पहले वे संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 90 और रोहित शर्मा ने 88 छक्के अपने टेस्ट करियर में जड़े थे।
WTC में भारत की ओर से अब ऋषभ पंत टॉप स्कोरर हैं, जबकि रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 2617 रनों के साथ विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि शुभमन गिल ने अब तक 2512 रन बनाए हैं और वे लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। रविंद्र जडेजा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जो अब तक WTC में 2232 रन बना चुके हैं। पंत की बात करें तो उन्होंने 75 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी मैनचेस्टर टेस्ट में खेली। वे जब पहले दिन 37 रन के निजी स्कोर पर थे तो उनके पैर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद वे बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे।
भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन
2731 रन - ऋषभ पंत
2716 रन - रोहित शर्मा
2617 रन - विराट कोहली
2512 रन - शुभमन गिल
2232 रन - रविंद्र जडेजा
ये भी पढ़ें: कुंबले की तरह ऋषभ पंत का फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करना 50 साल तक याद रखा जाएगा: मांजरेकर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




