ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

4 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वो कारनामा कर दिखाया जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया। वह विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने हैं। बतौर विकेटकीपर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 879 रन बनाए हैं। बता दें, मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़े। वहीं ऋषभ पंत पैर में गेंद लगने की वजह से रिटायरहर्ड हुए।

रिटायर्ड हर्ड होने से पहले पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस पारी में 19 रन बनाते ही उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया था। आईए एक नजर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर पर नजर डालते हैं-

Rishabh Pant created a world record no one has been able to do this in the  148-year history of Test cricket|ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल  के टेस्ट क्रिकेट के

विदेशी धरती पर विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन

1018* - ऋषभ पंत, इंग्लैंड में

879 - ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया में

778 - एमएस धोनी, इंग्लैंड में

773 - रॉड मार्श, इंग्लैंड में

717 - एंडी फ्लावर, भारत में

ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर थे जब क्रिस वॉक्स की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। पंत शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधा उनके पैर पर जाकर लगी। इंग्लैंड ने LBW के लिए अपील की, मगर अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद इंग्लिश टीम ने DRS का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पंत दर्द से कराह रहे थे, उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। उन्हें मिनी एंबुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल (46) और यशस्वी जायसवाल (58) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन (61) ने भी अर्धशतक जड़ा। दूसरा सेशन का अंत होते-होते भारत जरूर लड़खड़ाया। जायसवाल के बाद गिल सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि तीसरे सेशन में 3.7 के रनरेट से 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर भारत ने इसकी भरपाई की। ऋषभ पंत की चोट ने भारत की मुश्किलें बढ़ाई हुई है। दिन के अंत में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: ODI Rankings: मंधाना का नहीं हिला 'सिंहासन', दीप्ति ने लगाई तगड़ी छलांग; हरमन को हुआ नुकसान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभ पंत     # यशस्वी जायसवाल    

trending

View More