ऋषभ पंत ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एमएस धोनी भी रह गए पीछे

ऋषभ पंत ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एमएस धोनी भी रह गए पीछे

4 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जब भारत का छठा विकेट गिरा तो पंत उसी चोट के साथ बल्लेबाजी करने आए। पंत के जज्बे को देखकर ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर पंत के हौसले को सलाम किया।

ऋषभ पंत ने गुरुवार को मैनचेस्टर टेस्ट में 54 रन की दमदार पारी खेली। इसी के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय विकेटकीपर सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 5 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। फारूख इंजीनियर ने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 बार ये कारनामा किया था, जबकि एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में 4-4 बार ये कमाल किया है।

Rishabh Pant now has record of Most runs for India in WTC Rohit Sharma left  behind WTC में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, रिटायरमेंट के ठीक बाद रोहित शर्मा का  दबदबा पूरी

ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने इंग्लैंड में सात पारियों में 479 रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एलेक्स स्टीवर्ट के नाम था, जिन्होंने 1998 में 464 रन बनाए थे। जेमी स्मिथ ने जारी सीरीज में 415 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 387 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में नौवीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। उन्होंने एमएस धोनी का इंग्लैंड में बनाया गया आठ से अधिक बार 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा।

68वें ओवर में पंत को रिवर्स स्वीप करने के दौरान पैर में चोट आई थी। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते का समय लग सकता है। ऋषभ पंत ने 75 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: कुंबले की तरह ऋषभ पंत का फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करना 50 साल तक याद रखा जाएगा: मांजरेकर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More