भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, विकेट के पीछे लपका 150वां कैच

भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, विकेट के पीछे लपका 150वां कैच

5 months ago | 5 Views

ऋषभ पंत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय विकटेकीपर बन गए हैं। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोल कैच आउट हुए, पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी और सैयद किरमानी की सूची में जगह बना ली।

ऋषभ पंत के आगे सैयर किरमानी हैं, जिन्होंने 160 कैच लिए हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 256 कैच है। ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट में 151 कैच और 15 स्टंपिंग है। अब पंत के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग (166 शिकार) हैं, जिससे वह इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी सबसे सफल विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं, यानी कुल 294 शिकार किए हैं।

ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले तीसरे  भारतीय बने | rishabh pant becomes 3rd indian to complete 150 catches in  tests as wicket keeper | Navbharat Live

ऋषभ पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाये जो उनका सातवां टेस्ट शतक है। पंत 2022 में भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी सफल वापसी उनके जीवट की बानगी देती है। इतनी सारी सर्जरी के बाद इस तरह से गुलाटी लगाना वाकई हैरान करने वाला है।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 96 रन तक पहुंचाई। दिन का खेल खत्म होने पर लोकेश राहुल 47, जबकि कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए, जिससे मेहमान टीम को छह रन की बढ़त मिली। बुमराह ने जोश टंग (11) को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया लेकिन इससे पहले निचले क्रम में क्रिस वोक्स (55 गेंद में 38 रन) ने तेजी से रन जुटाकर मेजबान टीम को भारत के 471 रन के स्कोर के करीब पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: टीम से बाहर होने की कगार पर था इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, अब भारत के खिलाफ शतक जड़ कही ये बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More