कपिल देव से आगे निकले रविंद्र जडेजा, सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में की बराबरी

कपिल देव से आगे निकले रविंद्र जडेजा, सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में की बराबरी

5 months ago | 5 Views

रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। लेकिन उन्होंने शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जडेजा ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके साथ ही जडेजा ने सातवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए SENA देशों में अपना आठवां 50 से अधिक का स्कोर बनाया और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह इस लिस्ट में सिर्फ एमएस धोनी से पीछे हैं।

रविंद्र जडेजा SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 पारियों में 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वहीं कपिल देव ने 50 पारियों में ये कारनामा किया था। सेना देशों में सात या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है। उन्होंने 52 पारियों में 10 बार ये कारनामा किया है।

IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजी में की महान कपिल देव के महारिकॉर्ड  की बराबरी, बस अब धोनी हैं उनसे आगे - Ravindra Jadeja Creates History Equals  Kapil Devs Record In

इंग्लैंड में सातवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल देव ने 638 रन बनाए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम अब 692 रन हो गए हैं। इंग्लैंड में इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए बतौर मेहमान बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोडी मार्श के नाम है। उन्होंने 729 रन बनाए हैं।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 587 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 87 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने तीन, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, उनका भविष्य…इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More