रबाडा का जलवा, स्मिथ का कमाल, रोहित से आगे ट्रेविस हेड... WTC फाइनल के पहले दिन बने कौन-कौन से रिकॉर्ड

रबाडा का जलवा, स्मिथ का कमाल, रोहित से आगे ट्रेविस हेड... WTC फाइनल के पहले दिन बने कौन-कौन से रिकॉर्ड

5 months ago | 5 Views

ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी कहर ढाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 43 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। डब्लूटीसी फाइनल के पहले दिन ही कई खास रिकॉर्ड बने।

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में कुल मिलाकर 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 217 रन बनाए हैं। भारत के अजिंक्य रहाणे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 199 रन बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 112 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गैर-अंग्रेज बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने अपने हमवत वारेन बार्ड्सले को पछाड़ा। स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में 591 टेस्ट रन हो चुके हैं। वारेन ने 575 रन बनाए थे।

Kagiso Rabada now holds Best Bowling Strike Rate in Test Cricket Record  Jasprit Bumrah slips dale steyn at 3rd कगिसो रबाडा ने कर दिया जसप्रीत  बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड का कबाड़ा, टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 51 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इस तरह वह डब्लूटीसी के फाइनल में दूसरी बार किसी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। ऐसा करने वाले वह काइली जेमीसन के बाद दूसरे गेंदबाज हैं।

कगिसो रबाडा अब ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोर्नी मोर्केल को पछाड़ा है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान में रबाडा ने अब तक 18 विकेट लिए हैं। मोर्कल के नाम लॉर्ड्स में 15 टेस्ट विकेट हैं।

रबाडा अब एलन डोनाल्ड को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 331 विकेट हैं जबकि डोनाल्ड के नाम 330 टेस्ट विकेट है। टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज डेल स्टेन हैं जिनके नाम 439 विकेट हैं। 421 विकेट के साथ शॉन पोलाक दूसरे और 390 टेस्ट विकेट के साथ मखाया एंटिनी तीसरे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके। इसके बाद भी वह आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन (329) बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने भारत के रोहित शर्मा (322) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर कर दिया है। आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 411 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की टीम ट्रॉफी के करीब, आज होगा T20 Mumbai 2025 का फाइनल; यहां देखें LIVE

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More