RCB vs PBKS IPL Final: श्रेयस अय्यर के मुकुट में जड़ेगा एक और ताज या रजत पाटीदार रचेंगे इतिहास? ये IPL फाइनल बहुत खास है
6 months ago | 5 Views
एक पंजाब किंग्स का कैप्टन। दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का। एक लगातार दूसरी बार, दूसरे साल बतौर कप्तान आईपीएल का फाइनल खेल रहा है। एक बार केकेआर तो अबकी बार पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर। दूसरा अपनी कप्तानी के पहले ही वर्ष में टीम को आईपीएल फाइनल में ले जा चुका है। दोनों टीमों में जो भी जीतेगी, वो पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी। वाकई, आईपीएल 2025 का फाइनल बहुत ही खास है।
श्रेयस अय्यर के क्या कहने!
अगर इस बार PBKS जीती तो श्रेयस अय्यर लगातार 2 साल में दो अलग-अलग टीमों को आईपीएल चैंपियंस बनाने वाले पहले कप्तान होंगे। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाया था। वह आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। तीसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स की है जिसकी कप्तानी करते हुए अय्यर ने 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था।
जो कोई नहीं कर सका, पाटीदार के पास वो करने का मौका
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार के पास टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने का मौका है। आरसीबी इससे पहले भी 3 बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाटीदार अगर मंगलवार का मैच जीतते हैं तो वो वह कारनामा कर दिखाएंगे जो विराट कोहली, अनिल कुंबले, एबी डि विलियर्स जैसे दिग्गज नहीं कर पाए। अपनी कप्तानी में आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने का कारनामा।
आईपीएल को मिलने वाला है नया चैंपियन जो पहली बार फाइनल जीतेगा
आरसीबी की तरह ही पंजाब किंग्स भी अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। अब तक सिर्फ 7 टीमें ही आईपीएल चैंपियन रही हैं लेकिन इस बार आठवीं टीम का चैंपियन बनना तय है। पंजाब किंग्स का यह दूसरा आईपीएल फाइनल है। इससे पहले 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
अहमदाबाद के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान क्या कहता है?
अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो बारिश खलल डाल सकती है। मंगलवार को मैच शुरू होने से पहले बारिश हुई भी है। शाम 6 बजे के करीब बारिश की वजह से ग्राउंड को कवर करना पड़ा। हालांकि, बारिश जल्द ही थम गई, जिससे क्लोजिंग सेरिमनी में बाधा नहीं पहुंची। क्लोजिंग सेरिमनी को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को समर्पित है। समापन समारोह में खेल का जुनून और देशभक्ति का शानदार मिश्रण देखने को मिला।
एक्यूवेदर के मुताबिक, अहमदाबाद में रविवार को बारिश के 66 प्रतिशत आसार हैं। हालांकि, शाम में बारिश की संभावना महज 5 प्रतिशत है। वैसे बारिश से अगर मैच में खलल पड़ी तो एक्स्ट्रा टाइम में मैच खत्म कराने की कोशिश होगी। अगर आज मैच बारिश की वजह से धुला तो फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रेयस अय्यर # रजत पाटीदार # आईपीएल 2025




