RCB Vs PBKS IPL Final Ahmedabad Weather Live: बारिश बिगाड़ेगी खेल या मौसम रहेगा फाइनल पर मेहरबान? जानिए

RCB Vs PBKS IPL Final Ahmedabad Weather Live: बारिश बिगाड़ेगी खेल या मौसम रहेगा फाइनल पर मेहरबान? जानिए

6 months ago | 5 Views

IPL 2025 final Ahmedabad Weather LIVE: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये खिताबी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी और पंजाब किंग्स यानी पीबीकेएस के बीच खेला जाना है। हालांकि, इस मैच में भी बारिश का साया है। इस तरह मैच में बारिश खलल डाल सकती है और फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। इस मैच के दौरान और मैच के समय मौसम कैसा रहेगा? इसकी पल-पल की अपडेट्स यहां मिलती रहेंगी।

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru  vs Punjab Kings Playing 11 Prediction Impact RCB vs PBKS Playing XI: फाइनल  में कैसी होगी बेंगलुरू और पंजाब की

Ahmedabad Weather LIVE Updates:

सुबह के 10 बजे अहमदाबाद में मौसम साफ है। हालांकि, शाम को बारिश होने की संभावना है, लेकिन फैंस को फिर भी पूरा मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि अहमदाबाद में बने इस दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में आज बारिश होने के संभावना 61 फीसदी है। शाम को 5 और 6 बजे के करीब भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, जब मैच शुरू होने का समय है तो उस समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन ये भी भूलना नहीं चाहिए कि अहमदाबाद के मौसम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए क्वालीफायर 2 में भी दूसरे हाफ में बारिश की संभावना थी, लेकिन बारिश ने पहले ही हाफ में दस्तक दे दी जिस वजह से मैच सवा 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। अगर इस मैच में भी देर से बारिश आई तो मैच ये भी डिले हो सकता है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली पर अहमदाबाद में लगा ये कलंक कहीं RCB को ना ले डूबे! 3 साल से मिल रहे हैं जख्म पर जख्म
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More