पाकिस्तान ने जीत के साथ किया WCL 2025 का आगाज, इंग्लैंड को करीबी मैच में धोया; मोहम्मद हफीज चमके
4 months ago | 5 Views
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज शुक्रवार यानी 19 जुलाई से हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज मेजबान इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच के साथ हुआ। WCL 2025 के पहले ही मैच में इंग्लैंड को करीबी हार का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान ने इस मैच को मात्र 5 रनों के अंतर से जीता। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद हफीज रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पाकिस्तान को 160 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए इयान बेल ने भी फिफ्टी ठोकी, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हफीज को उनके उम्दा परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में दोनों सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल (8) और शरजील खान (12) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में आमिर यामीन ने 13 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 27 रन बनाकर पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 के स्कोर तक पहुंचाया।

161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए फिल मस्टर्ड (58) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं इयान बेल ने भी 35 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली, मगर दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक टीम के काम नहीं आ सके और इंग्लैंड को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 16 रनों की दरकार थी, मगर सोहेल खान ने पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अगली 5 गेंदों पर सिर्फ 6 ही रन दिए।
पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से 20 जुलाई को है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK भिड़ंत के लिए हो जाएं तैयार! एक्शन में होंगे युवराज-अफरीदी जैसे दिग्गज; जानें कैसे देखें LIVE
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




