पीकेएल 2025: दिल्ली की चौथी जीत, बंगाल की तीसरी हार

पीकेएल 2025: दिल्ली की चौथी जीत, बंगाल की तीसरी हार

2 months ago | 5 Views

प्रो कबड्डी लीग 2025 में दबंग दिल्ली केसी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टूर्नामेंट की दिशा ही बदल दी है। मंगलवार को विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए सीजन के 23वें मुकाबले में दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 45-34 के बड़े अंतर से हराकर न केवल अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर कर दिया।

इस जीत के हीरो रहे आशू मलिक, जिन्होंने 16 रेड पॉइंट्स हासिल कर विपक्षी डिफेंस को पूरी तरह तोड़ दिया। उनके साथ अजिंक्य पवार (8 अंक) और नीरज नरवाल (6 अंक) ने भी दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, बंगाल की ओर से केवल देवांक दलाल (12 अंक) और विश्वास एस (9 अंक) कुछ हद तक संघर्ष करते दिखे, जबकि पूरी टीम का डिफेंस कमजोर नजर आया, जिसका दिल्ली ने पूरा फायदा उठाया।

मैच का रोमांचक विवरण

मैच की शुरुआत ही कड़ी टक्कर से हुई। पहले ही रेड में दिल्ली के सुरजीत ने बंगाल के रेडर देवांक को लपक लिया। हालांकि, जल्दी ही विश्वास एस ने बंगाल के लिए बोनस अंक और फजल को आउट कर वापसी की। स्कोर 2-2 पर बराबर था, लेकिन नीरज की दो अंकों की रेड ने दिल्ली को 4-2 से बढ़त दिला दी।

इसके बाद देवांक और आशू के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। एक ओर जहां देवांक ने लगातार तीन अंक लिए, वहीं आशू ने उसी अंदाज़ में जवाब दिया। अजिंक्य पवार की सुपर रेड ने स्कोर को 10-6 कर दिया और बंगाल डिफेंस की कमज़ोरी उजागर हो गई।

पहले हाफ में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं, लेकिन ब्रेक के बाद बाज़ी पूरी तरह से दिल्ली के पक्ष में पलट गई। आशू मलिक ने लगातार पॉइंट्स लेकर बंगाल को पहला ऑलआउट दिया और दिल्ली ने 21-11 की बड़ी बढ़त बना ली।

PKL 2025: देवांक दलाल की सारी मेहनत गई बेकार, बंगाल को मिली लगातार दूसरी हार,  जीत की राह पर है तेलुगु - pkl 2025 pro kabaddi league Bengal Warriorz back  to back

हाफ टाइम के बाद भी जारी रहा दिल्ली का दबदबा

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही देवांक ने सुपर-10 पूरा किया, लेकिन दिल्ली ने फिर से पकड़ मजबूत बना ली। नीरज ने सुपर रेड के साथ स्कोर 33-22 कर दिया और फिर दूसरे ऑलआउट ने दिल्ली को 40-25 से आगे कर दिया। बंगाल ने अंत में वापसी की कोशिश की और कुछ अंक भी बटोरे, लेकिन दिल्ली की बढ़त इतनी बड़ी थी कि वो कभी भी खतरे में नहीं आई।

पॉइंट्स टेबल में बदलाव

इस जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी ने न सिर्फ लगातार चौथी जीत दर्ज की, बल्कि पॉइंट्स टेबल में यू मुंबा को टॉप से हटाकर खुद मजबूत स्थिति बना ली है। वहीं, बंगाल वॉरियर्स को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है, जिससे उनकी स्थिति और भी कमजोर हो गई है।

क्या कहता है ये प्रदर्शन?

आशू मलिक जैसे युवा रेडर का फॉर्म में आना दिल्ली के लिए शुभ संकेत है।

दिल्ली की रणनीति में बैलेंस, गहराई और आक्रामकता साफ दिख रही है।

बंगाल को अपनी डिफेंस यूनिट पर दोबारा काम करने की सख्त जरूरत है।

आगे क्या?

दबंग दिल्ली इस लय को जारी रखते हुए अब लीग में टॉप स्थान पक्का करने की ओर बढ़ रही है। अगर उनका ये प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा, तो ये टीम PKL 2025 की सबसे बड़ी दावेदार बन सकती है।

बंगाल वॉरियर्स के लिए अगला मुकाबला करो या मरो जैसा होगा, जहां उन्हें वापसी के लिए ना सिर्फ बेहतर रणनीति, बल्कि आत्मविश्वास भी जुटाना होगा।

कुल मिलाकर, प्रो कबड्डी लीग 2025 में दबंग दिल्ली ने साबित कर दिया है कि जीत सिर्फ स्कोर से नहीं, जज्बे और रणनीति से मिलती है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अजमतुल्लाह उमरजई ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कबड्डी लीग 2025     # नीरज नरवाल    

trending

View More