ओए लड़के, ये स्कूल क्रिकेट नहीं है...स्टीव वॉ की स्लेजिंग ने कैसे युवराज सिंह को बना दिया खूंखार बल्लेबाज
5 months ago | 5 Views
स्लेजिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हमेशा से हथियार रही है। ग्राउंड पर विरोधी खिलाड़ियों की एकाग्रता भंग करने की रणनीति। तीखी टिप्पणियों से ध्यान भंग करने, उकसाने की रणनीति ताकि वह गलती करे। युवराज सिंह जब 19 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था तब स्टीव वॉ ने मैच के दौरान उन्हें यह कहकर चिढ़ाया था कि ओए बच्चे, उठो। ये स्कूल क्रिकेट नहीं है। उसके बाद तो युवराज ने जैसे कसम खा ली कि मैदान पर उकसावे का उससे भी करार जवाब वह बल्ले से देंगे। फिर तो आदत ही बन गई। यह खुलासा किया है युवराज के पिता जोगराज सिंह ने।
युवराज सिंह अलग ही मिट्टी के हैं। उन्हें स्लेजिंग से उकसाना विरोधी टीमों को उल्टा पड़ जाता था। कौन भूल सकता है उनका स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में वो 6 छक्के। तब फ्लिंटॉफ ने उन्हें उकसाया था। युवराज ने स्लेजिंग का करारा जवाब बल्ले से देने की तब से ही ठान ली थी जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू के दौरान दिग्गज स्टीव वॉ ने उन्हें स्लेज किया।
युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे स्टीव वॉ की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लेजिंग ने उन्हें करारा जवाब देना सिखाया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग के लिए कुख्यात हैं। डिक्शनरी में कोई भी ऐसा सख्त शब्द, कोई भी ऐसा अपशब्द नहीं है, जिसका वे विरोधियों के लिए इस्तेमाल न करते हों।

जोगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे याद है, जब एक गेंद युवराज को लगी तो वह नीचे गिर गए। तब स्टीव वॉ उसके पास गए और कहा- उठे, यह स्कूल क्रिकेट नहीं है, यू ब्लडी किड। उसके बाद वह उठा और जैसे कसम खा ली। फ्लिंटॉफ और युवी के बीच क्या हुआ, देख लो।'
युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
युवराज के खिलाफ स्लेजिंग किस कदर उल्टा पड़ सकता है, इसे इंग्लैंड की टीम से बेहतर भला कौन समझ सकता है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज के मैच के दौरान इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह पर खूब शब्दबाण छोड़े थे। डर्बन में हुए उस मैच में दोनों के बीच मैदान पर तीखी गरमा-गरमी भी हुई थी। फिर तो युवराज ने इतिहास ही रच दिया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। उसके बाद उन्होंने बल्ले से फ्लिंटॉफ की ओर इशारा किया, मानो कह रहे हों- आ गया स्वाद।
ये भी पढ़ें: कोहली जंग में उतरना चाहता था...सचिन से ज्यादा विराट देते थे जेम्स एंडरसन को सिरदर्द, खुद खोला राज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# युवराज सिंह # संजू सैमसन




