पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी है काली पट्टी, BCCI ने बताई वजह

पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी है काली पट्टी, BCCI ने बताई वजह

5 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस के सम्मान में रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन काली पट्टियां बांधी। लॉरेंस का रविवार को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लॉरेंस ने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट (18 विकेट) और एक वनडे (चार विकेट) खेला। लॉरेंस को सिड उपनाम से जाना जाता था। लॉरेंस इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले ब्रिटिश मूल के पहले अश्वेत क्रिकेटर थे। वह पिछले साल से मोटर न्यूरॉन बीमारी (एमएनडी) से जूझ रहे थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। लॉरेंस का रविवार को निधन हो गया था।’’ लॉरेंस को 2024 में इस रोग का पता चला, जिसका कोई उपचार नहीं है। यह बीमारी मस्तिष्क और तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है, जिससे मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं।

ग्लूस्टरशर के दिग्गज खिलाड़ी लॉरेंस ने 185 प्रथम श्रेणी मैच में 515 विकेट और 113 लिस्ट ए मैच में 155 विकेट लिए। तेज गेंदबाज लॉरेंस 1992 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाए।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 209 रन से की और ब्रूक (नाबाद 57, 77 गेंद) की पारी की बदौलत सुबह के सत्र में 28 ओवर में 118 रन जोड़े। लंच के समय जेमी स्मिथ 29 रन बनाकर ब्रूक का साथ निभा रहे थे। दोनों छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 471 रन के स्कोर से 144 रन पीछे है। भारत ने सुबह के सत्र में कल के शतकवीर ओली पोप (106 रन, 137 गेंद, 14 चौके) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (20) के विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: अंपायर से ही भिड़ गए ऋषभ पंत, गुस्से में जमीन पर फेंकी गेंद; लग सकता है जुर्माना

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इंग्लैंड     # बीसीसीआई    

trending

View More