अरे! वह पत्रकार कहां गए? ताना मारने वाले अंग्रेज रिपोर्टर पर अब शुभमन गिल का तंज

अरे! वह पत्रकार कहां गए? ताना मारने वाले अंग्रेज रिपोर्टर पर अब शुभमन गिल का तंज

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया। 58 साल का इंतजार खत्म हुआ। भारत के लिए टेस्ट में अब तक इंग्लैंड का अभेद्य किला रहा एजबेस्टन आखिरकार ध्वस्त हो गया। ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन के रिकॉर्ड के हवाले से भारत पर ताना मारने वाले अंग्रेज पत्रकार के बारे में सवाल किया। कहां कि मेरा पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहा, कहां है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने बहुत ही हाजिरजवाबी से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान वह इंग्लैंड के उस पत्रकार को ढूंढने लगे जिसने उनसे एजबेस्टन में भारत के खराब रिकॉर्ड को लेकर खिल्ली उड़ाने के अंदाज में सवाल किया था। गिल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस पत्रकार को नहीं देख पाए तब वहां मौजूद बाकी पत्रकारों से पूछा, 'मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा। वह कहां है?'

पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में 150+ रन बनाकर बल्लेबाजी में इतिहास रचने वाले गिल ने कहा, 'मैंने तो टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों में विश्वास नहीं करता। पिछले 56 या उससे ज्यादा सालों से हमने यहां 9 मैच खेले, अलग-अलग टीमें आईं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड आने वाली यह हमारी बेस्ट टीम है। हमारे पास उन्हें हराने और यहां से सीरीज जीत की क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेने जारी रखें और लड़ते रहे तो मुझे लगता है कि यह सीरीज यादगार सीरीज में से एक होगी।'

एजबेस्टन में इस पहली जीत से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले थे। उनमें से 7 में उसे हार मिली थी और 1 मैच ड्रॉ हुआ था। अब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के इस अजेय दुर्ग को फतह कर लिया है।

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कप्तान शुभमन गिल ने 269, रविंद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित किया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 पर समेटकर 336 रन से शानदार जीत हासिल की। भारत की तरफ से इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए तो दूसरी पारी में आकाशदीप ने भी 6 विकेट लिए। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें: एजबेस्टन में भारत ने चकनाचूर किया इंग्लैंड का घमंड, मगर एशियाई टीमों के नाम जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More