शुभमन गिल नहीं, इस खिलाड़ी से डरती है इंग्लैंड टीम… संजय मांजरकेर ने बेझिझक बताया नाम
4 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने बेझिझक उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया, जिससे इंग्लैंड टीम डरती है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मांजरेकर ने शुभमन गिल का जिक्र नहीं किया, जो मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के युवा कप्तान गिल छह पारियों में 607 रन बना चुके हैं। हालांकि, मांजरेकर की नजर में ऋषभ पंत खौफ का दूसरा नाम हैं।
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने सीरीज में अभी तक छह पारियों में 425 रन बनाए हैं। वह आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पंत की लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली चोटिल हो गए थी। उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की लेकिन पहली पारी में 74 रन बनाकर इंग्लैंड को काफी देर तक बैकुफट पर रखा। गिल ने लॉर्ड्स में 22 रनों की करीबी हार के बाद पंत के विकेट को टर्निंग पॉइंट करार दिया था।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “ऋषभ पंत अपनी शैली में खेलेंगे, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। उन्हें यह छूट मिलनी चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं। बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यशस्वी जायसवाल को इस बारे में सोचना होगा कि वह कैसे आउट हुए। उन्हें अपनी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए। मुझे लगता है कि पंत पांचवें नंबर पर एक बड़े खिलाड़ी हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे इंग्लैंड डरता है।”
गिल लॉर्ड्स में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 16 जबकि दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाए थे। मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम चौथे नंबर पर उतरने वाले गिल पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा, "शुभमन गिल का रोल अहम है। लेकिन भारत को यह भी देखना चाहिए कि लॉर्ड्स में गिल ने बल्लेबाजी में कोई योगदान नहीं दिया था और इसके बावजूद बल्लेबाजी क्रम चुनौतीपूर्ण था था। यह एक अच्छी बात है कि हम पूरी तरह से गिल पर निर्भर नहीं हैं।"
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने तकनीकी में किया है बदलाव, रवि शास्त्री ने करियर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




