दिग्वेश राठी से हुई लड़ाई पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई ऐसा करेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगा
3 months ago | 5 Views
वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने दिग्वेश राठी से हुई लड़ाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे छेड़ेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। नितीश और दिग्वेश का दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में झगड़ा हो गया था। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश ने रनअप लेने के बाद गेंद नहीं फेंकी थी, जिसके बाद नितीश का पारा हाई हो गया। दिग्वेश जब फिर से रनअप लेकर बॉल डालने आए तो इस बार नितीश अपनी जगह से हट गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
नितीश ने वेस्ट दिल्ली लायंस के डीपीएल 2025 फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, “बात ये नहीं है कि कौन सही है या कौन गलत। वह अपनी टीम के लिए मैच जीतने आया था और मैं अपनी टीम के लिए। लेकिन क्रिकेट के खेल का सम्मान करना मेरी जिम्मेदारी है और ये उसकी भी है। उसने ही इसकी शुरुआत की थी। मैं ये नहीं कहूंगा कि कैसे या क्या हुआ, क्योंकि ये अनुचित होगा। लेकिन हां, अगर कोई मुझे छेड़ता है या मेरे सामने आता है तो मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं। क्योंकि मैंने हमेशा इसी तरह क्रिकेट खेला है। अगर कोई मुझे छेड़ता है और उसे लगता है कि वह मुझे उकसाकर आउट कर देंगे तो मैं भी छक्का मारकर जवाब दे सकता हूं। एलिमिनेटर में जो हुआ वो इसका एक उदाहरण है।”
वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान ने आगे कहा, "जो शुरू करता है, उसे खत्म करना भी उसी के हाथ में होता है। मैं अब तक कई झगड़ों में शामिल रहा हूं, ऐसा नहीं है कि मैंने कभी लड़ाई नहीं की। लेकिन आज तक मैंने कभी शुरुआत नहीं की। हां, अगर कोई मुझसे पहले कुछ कहता है तो मैं हमेशा जवाब देता हूं और यही मेरा तरीका है। मेरी परवरिश इसी तरह हुई है। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं तो आपको अपने लिए खड़ा होना चाहिए और मैं बिल्कुल यही करता हूं। और आगे भी करता रहूंगा।" बता दें कि नितीश की आतिशी सेंचुरी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने एलिमिनेटर में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। उन्होंने 55 गेंदों में 6 चौकों और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: शुभमन या श्रेयस नहीं, रैना चाहते हैं ये खिलाड़ी बने अगला वनडे कप्तान; बोले- उसमें धोनी की झलक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# नितीश कुमार रेड्डी # ध्रुव जुरेल




