न्यूजीलैंड की टीम के नए हेड कोच का ऐलान, तीन साल तक इस दिग्गज के हाथ में होगी कीवी टीम की कमान

न्यूजीलैंड की टीम के नए हेड कोच का ऐलान, तीन साल तक इस दिग्गज के हाथ में होगी कीवी टीम की कमान

6 months ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के पूर्व कोच रॉब वॉल्टर अब न्यूजीलैंड की टीम के हेड कोच होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वॉल्टर को कीवी टीम के तीनों फॉर्मेट का हेड कोच नियुक्त किया है। तीन साल के लिए रॉब वॉल्टर न्यूजीलैंड की टीम के मुख्य कोच बनाए गए हैं। गैरी स्टीड अभी तक कीवी टीम के हेड कोच थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वॉल्टर का अनुबंध अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र, 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप, 2026 और 2028 में आयोजित होने वाले अगले दो टी20 विश्व कप और साथ ही 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक खेलों तक रहेगा।

49 वर्षीय वॉल्टर दमदार कोच हैं। सीएसए के साथ अपने अनुबंध के दो साल से ज्यादा समय तक चलने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी भूमिका छोड़ने के बाद प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे। वाल्टर ने दक्षिण अफ्रीका को 2023 वनडे विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के साथ-साथ 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया था। रॉब वॉल्टर जुलाई में न्यूजीलैंड के जिम्बाब्वे दौरे से पहले जून के मध्य में अपना पदभार संभालेंगे।

Champions Trophy: न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज टूर्नामेंट  से बाहर, टीम में शामिल हुआ यह खतरनाक 'लंबू' | Champions Trophy: Big Set  Back for New Zealand Lockie Ferguson Ruled out Kyle Jamieson Replaced Him

रॉब वॉल्टर का परिवार न्यूजीलैंड में ही रहता है। वे साउथ अफ्रीका की टीम के कोच थे, लेकिन परिवार उस वक्त भी न्यूजीलैंड में ही था। अब वॉल्टर के लिए आसानी ये है कि वे अपने परिवार को भी समय दे पाएंगे। न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक सेटअप में भी वॉल्टर कोच रहे हैं। ओटागो वोल्ट और सेंट्रल स्टैज्स को कोचिंग की सेवाएं दी हैं और 2022-23 में फॉर्ड ट्रॉफी और प्लंकेट शील्ड जीती है।

वॉल्टर ने 2022 में भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ए का नेतृत्व भी किया था और आईपीएल में सहायक कोच के रूप में भी काम किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुरुआत में सफेद और लाल गेंद वाले क्रिकेट के बीच मुख्य कोचिंग भूमिकाओं को विभाजित करने के लिए विज्ञापन दिया था, लेकिन बावजूद इसके वॉल्टर न्यूजीलैंड के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच होंगे।

ये भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी इंग्लैंड दौरे के लिए दबाव में हैं कोच गौतम गंभीर? पढ़िए कोच का कबूलनामा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# टी20 विश्व कप     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More