न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 4 नए खिलाड़ियों की चमकी किस्मत; ये हुए बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 4 नए खिलाड़ियों की चमकी किस्मत; ये हुए बाहर

6 months ago | 5 Views

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कई नए चेहरे इस सालाना अनुबंध की सूची में शामिल किए गए हैं। कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर भी किया गया है। मंगलवार 3 जून को न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की गई, जिसमें पिछली बार की तरह इस बार भी 20 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया और इतने ही खिलाड़ियों को इसमें एंट्री दी गई है।

पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जैक फॉक्स और आदि अशोक का नाम शामिल है। वहीं, 20 खिलाड़ियों की इस लिस्ट से टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और जोश क्लार्कसन को बाहर किया गया है। टिम साउदी रिटायरमेंट ले चुके हैं, जबकि ईश सोढ़ी और एजाज पटेल इस समय स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा नहीं लगते। वहीं, क्लार्कसेन को मौका नहीं मिला है।

इसके अलावा केन विलियमसन, डेवन कॉनवे, फिन एलेन, टिम साइफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल किया गया है। 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आदि अशोक फिर से टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं, जबकि मुहम्मद अब्बास ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत अच्छे नोट पर की है।

मिच हे ने नवंबर में श्रीलंका में अपने पहले दौरे के दौरान एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह खिलाड़ियों को विकेट के पीछे आउट करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जबकि अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले एकदिवसीय मैच में 26 गेंदों पर 52 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। मेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ा का ये सबसे तेज अर्धशतक था।

PAK vs NZ Highlights : न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का  आगाज, पाकिस्तान को 60 रनों से धोया Pakistan vs New Zealand Live Score  Champions Trophy 2025 1st Match

2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

मुहम्मद अब्बास, आदि अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग

ये भी पढ़ें: RCB के पास है श्रेयस अय्यर का 'रामबाण' इलाज, इस गेंदबाज के आगे PBKS के कप्तान हो जाते हैं बेबस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More