ना रवींद्र जडेजा और ना…संजय बांगर ने ENG के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI चुन हर किसी को चौंकाया

ना रवींद्र जडेजा और ना…संजय बांगर ने ENG के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI चुन हर किसी को चौंकाया

5 months ago | 5 Views

पूर्व भारतीय प्लेयर और बैटिंग कोच संजय बांगर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। उनकी इस प्लेइंग XI ने हर किसी को चौंकाया है। बात दें, भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी कठिन होने वाली है। बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना है, वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। रोहित के बाद पारी का आगाज कौन करेगा और कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग कौन करेगा इन सभी सवालों के जवाब हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी को ढूंढने हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय एक्सपर्ट भारतीय प्लेइंग XI को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में संजय बांगर ने भी प्लेइंग XI का चयन किया। उनकी प्लेइंग XI चर्चा का विषय इस वजह से बनी हुई है क्योंकि उन्होंने ना तो रवींद्र जडेजा को चुना है और ना ही शार्दुल ठाकुर को। ठाकुर का चयन ना होना समझ आता है कि भारत के पास नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प है, मगर रवींद्र जडेजा को बाहर बैठाना समझ के परे हैं।

पूर्व बैटिंग कोच ने पहले टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, 'लॉर्ड' और  दिग्‍गज खिलाड़ी को दिया तगड़ा झटका - sanjay bangar picks his india playing  11 for first test

बता दें, रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर चुने गए 18 खिलाड़ियों के भारतीय स्क्वॉड में सबसे अनुभवी है। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर भी उनसे अधिक किसी खिलाड़ी ने मैच नहीं खेले हैं।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरी टीम में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, नंबर 3 पर अभिमन्यु ईश्वरन, नंबर 4 पर शुभमन गिल, नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 पर करुण नायर, नंबर 7 पर नीतीश कुमार रेड्डी, नंबर 8 पर कुलदीप यादव और फिर तीन तेज गेंदबाज - प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं।”

बांगर ने कहा, "मैं नीतीश को एक बल्लेबाज के रूप में देखता हूं जो गेंदबाजी भी कर सकता है। मैं उन्हें एक गेंदबाज के रूप में नहीं देख सकता जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। हालांकि, नीतीश मेरी टीम में शार्दुल से पहले खेलते हैं। शार्दुल मेरी पहली XI में नहीं खेलते हैं। नीतीश रेड्डी पहले खेलेंगे।"

बांगर ने कहा कि अगर टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ खेलती है तो वह रवींद्र जडेजा के ऊपर कुलदीप यादव को चुनेंगे।

उन्होंने कहा, “यह स्थिति पर निर्भर करेगा कि आप एक स्पिनर के साथ खेलेंगे या दो स्पिनरों के साथ। जब भी भारतीय टीम इस दौरे पर एक स्पिनर के साथ खेलना चाहती है, तो मुझे लगता है कि यह कुलदीप यादव होना चाहिए, क्योंकि आपके तुरुप के इक्के जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा सवाल है।”

ये भी पढ़ें: भारत अच्छी तैयारी के साथ आया होगा, लेकिन… टेस्ट सीरीज से पहले क्या बोले इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More