मार्नश लाबुशेन ने उड़ते हुए हवा में लपका कैच, सन्न रह गए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा
5 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। हालांकि दूसरे सेशन में टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं और टीम के 200 के अंदर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को मार्नश लाबुशेन ने एक दमदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने हवा में उड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
साउथ अफ्रीका ने मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। पैट कमिंस ने सेट हो चुके तेम्बा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अफ्रीका के कप्तान तेम्बा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया था। बावुमा ने डेविड बेडिंगम के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। अफ्रीका की पारी के 40वें ओवर में कवर ड्राइव मारने के प्रयास में बावुमा गलती कर बैठे और मार्नश की तरफ मार बैठे, जिन्होंने अपनी दाईं तरफ डाइव मारकर दोनों हाथों से कैच को लिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विरोधी कप्तान तेम्बा बावुमा को आउट करके टीम को सफलता दिलाई लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 121 रन बनाकर वापसी की कोशिश की। दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया जिन्हें कमिंस (24 रन पर दो विकेट) ने कवर्स में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
लंच में समय डेविड बेडिंघम 39 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि काइल वेरेने 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 212 रन से 91 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 43 रन से की।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मार्नस लाबुशेन # टेम्बा बावुमा # दक्षिण अफ्रीका




