Leeds Weather Update: क्या तीसरे दिन बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहा रात का मौसम
5 months ago | 5 Views
Leeds Weather Update: इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज यानी रविवार 22 जून को होना है। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि इस मैच के तीसरे दिन से पहली रात बारिश होगी, क्या वाकई में बारिश हुई है और इससे गेंदबाजों को लाभ मिलेगा? क्या तीसरे दिन के खेल में बारिश विलेन बनने वाली है? इन सवालों का जवाब आपको इस स्टोरी में मिलने वाला है।
India vs England पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद क्या बारिश ने दस्तक दी? इसका जवाब है- नहीं। बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन कोई खास बारिश देखने को नहीं मिली। इससे गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद कम है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रात का मौसम साफ रहा और ये सुबह 4 बजे तक भी पूरी तरह साफ है। बारिश का अनुमान था, लेकिन थोड़ी बहुत लाइटनिंग हुई, बूंदा बांदी भी हुई, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई।
वहीं, अगर बात करें कि तीसरे दिन के खेल में क्या बारिश विलेन बन सकती है? तो इसका जवाब है- हां। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो तीसरे दिन के तीसरे सेशन में बारिश बाधा बन सकती है। लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 2 बजे से बारिश के 45 फीसदी से ज्यादा का पूर्वानुमान है। हालांकि, बादल छाए रह सकते हैं और उस सेशन में थोड़ी मदद गेंदबाजों के लिए हो सकती है।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का शतक शामिल था। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 209 रन बना लिए हैं और तीन विकेट खोए हैं। ओली पोप शतक जड़ चुके हैं। उनके साथ हैरी ब्रूक नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें: SL vs BAN मैच से खुला WTC पॉइंट्स टेबल का खाता, 12 साल बाद गॉल में हुआ ऐसा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
#




