स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर जानें उनके 10 अद्भुत रिकॉर्ड, यूं ही नहीं उन्हें कहते 'क्वीन ऑफ इंडियन क्रिकेट'

स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर जानें उनके 10 अद्भुत रिकॉर्ड, यूं ही नहीं उन्हें कहते 'क्वीन ऑफ इंडियन क्रिकेट'

4 months ago | 5 Views

स्मृति मंधाना आज यानी 18 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मना रही है। क्वीन ऑफ इंडियन क्रिकेट बनने का उनका सफर काफी लंबा रहा। महाराष्ट्र से आने वाले मंधाना के क्रिकेट खेलने की प्ररणा उनके बड़े भाई बने थे। 9 साल की उम्र में ही उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम में हो गया था, वहां से उन्होंने जो उड़ान भरी उसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2013 में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। मंधाना ने इसके बाद सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया। आज उनकी गितनी दुनिया की चुनिंदा बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में होती है।

मंधाना की उपलब्धियों की बात करें तो, जून 2018 में बीसीसीआई ने मंधाना को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से सम्मानित किया। 2018 में आईसीसी ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया। दिसंबर 2021 में वह टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं। दिसंबर 2021 में उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया था। 2022 में आईसीसी ने उन्हें फिर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया। 2025 में उन्होंने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता।

Smriti Mandhana Birthday: सबसे युवा कप्तान से लेकर सबसे तेज अर्धशतक तक, इस  महिला क्रिकेटर के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स - Birthday Smriti Mandhana  international cricket records - GNT

आईए स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर एक नजर उनके द्वारा बनाए गए 10 अद्भुत रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

  • स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में शतक लगाने वाली एकमात्र भारतीय महिला बैटर हैं।
  • स्मृति मंधाना के नाम महिला वनडे में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 10 शतकों के साथ, मंधाना मेग लैनिंग (15), सूजी बेट्स (13) और टैमी ब्यूमोंट (11) के बाद ओवरऑल सूची में चौथे स्थान पर हैं।
  • स्मृति मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। 153 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, इस बाएं हाथ की बैटर ने 29.93 की औसत से 3982 रन बनाए हैं।

  • मंधाना के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भारतीय महिला द्वारा एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह उपलब्धि जून 2025 में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 112 रन बनाकर हासिल की थी।
  • स्मृति मंधाना द्विपक्षीय टी20I सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र भारतीय बैटर हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में, उन्होंने पांच मैचों में 44.20 की औसत से 221 रन बनाए।
  • स्मृति मंधाना के नाम महिला वनडे मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। पिछले साल, उन्होंने चार शतक लगाए और बेलिंडा क्लार्क, मेग लैनिंग, एमी सैथरथवेट, सोफी डिवाइन और सिड्रा अमीन, नैट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज और लॉरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम तीन-तीन शतक थे।
  • स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20I में 100 या उससे अधिक चौके लगाने वाली एकमात्र बैटर हैं। पिछले साल, मंधाना ने 23 मैचों में 104 चौके लगाए थे और 2023 में मैथ्यूज के 99 चौकों के आंकड़े को पार कर लिया था।
  • स्मृति मंधाना के नाम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने दिग्गज सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 या उससे ज्यादा के 29 स्कोर हैं।
  • स्मृति मंधाना के नाम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस साल 23 मैचों में, मंधाना ने 42.38 की औसत से 763 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रहा।
  • स्मृति मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4000 रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय बैटर हैं। उन्होंने 112 पारियों में मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा था।

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, इस दिन खेलेंगे वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More