केएल राहुल इंग्लैंड में 1000 रन पूरा करने के करीब, सचिन, गावस्कर-द्रविड़ के क्लब में होगी एंट्री

केएल राहुल इंग्लैंड में 1000 रन पूरा करने के करीब, सचिन, गावस्कर-द्रविड़ के क्लब में होगी एंट्री

4 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड में 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाने के करीब हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। केएल राहुल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक लगाया था, जिसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक लगाए हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों में 41.20 के औसत से 989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 149 रहा है। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में 54.31 के औसत से 1575 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 13 टेस्ट में 1376 रन, सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट में 1152 रन बनाए हैं। लोकेश राहुल के पास इंग्लैंड में एक हजार रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है।

केएल राहुल मेनचेस्टर टेस्ट में बना सकते हैं अद्भुत रिकॉर्ड, 11 रन बनाते ही  तेंदुलकर, गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में होगी शानदार एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने तीन पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर 137 है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मध्यक्रम के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। वेंगसरकर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस प्रतिष्ठित स्थल पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वेंगसरकर ने 1979, 1982 और 1986 में लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए हैं।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कवर्स में एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। राहुल ने इस मैदान पर पहला शतक 2021 में लगाया था जब उन्होंने भारत की 151 रन की जीत में 129 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 17 महीने बाद कॉनवे के बल्ले से निकली फिफ्टी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More