लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल के पास बड़ा मौका, नौ हजारी बनने के लिए चाहिए इतने रन
4 months ago | 5 Views
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर केएल राहुल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। राहुल 9000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के काफी करीब हैं। तीसरे मैच में अगर वह 199 रन बना लेते हैं तो वह नौ हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 217 इंटरनेशनल मैचों में 8801 रन बनाए हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में राहुल ने 60 टेस्ट में नौ शतक के साथ 3493 रन बनाए हैं। उनका करियर बेस्ट स्कोर 199 रहा है। जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वनडे में राहुल ने 85 मैचों में 3043 रन बनाए हैं। उनके नाम सात शतक है। उन्होंने इस फॉर्मेट में हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन बनाए। राहुल का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 72 मैचों में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक बनाए हैं।
केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में इंटरनेशनल डेब्यू लगाया था। पिछले कई सालों से राहुल को भारतीय टीम में अलग-अलग स्थान पर खेलना पड़ा। हालांकि अब वह बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लीड्स में पहले टेस्ट मैच में 137 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 152 रन बटोरे हैं और एक शतक भी लगाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 42 और दूसरी पारी में 137 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे टेस्ट में राहुल ने दो और फिर दूसरी पारी में 55 रन बनाए। भारत को लीड्स में पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# केएल राहुल # क्रिकेट




