इंग्लैंड की टीम का प्रैक्टिस सेशन छोड़ घर लौटे जोफ्रा आर्चर, क्या नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट? जानिए
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार 30 जून को वे इंग्लैंड की टीम के प्रैक्टिस सेशन को छोड़कर अपने घर लौट गए। 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं? जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण एजबेस्टन में सोमवार के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, ‘‘तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।’’ पिछले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दो दिन पहले टीम अनाउंस की थी, लेकिन इस बार शायद एक ही दिन पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान ईसीबी की ओर से किया जाएगा।
आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से यहां खेला जायेगा। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है, क्योंकि लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया था। उसी मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में नजर आए थे और फिर फिटनेस के आधार पर जोफ्रा आर्चर का सिलेक्शन इंग्लैंड की टेस्ट टीम में हो गया।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने की जसप्रीत बुमराह और ब्रेट ली की बात, बोले- वे जेवलिन थ्रो करते तो...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जोफ्रा आर्चर # इंग्लैंड




