भारत के खिलाफ जो रूट हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, दूसरे मैच में चाहिए सिर्फ 73 रन

भारत के खिलाफ जो रूट हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, दूसरे मैच में चाहिए सिर्फ 73 रन

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से मात दी। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में भारत की यंग टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। हालांकि कुछ गलतियों के कारण भारत ने मैच गंवा दिया। आखिरी सेशन तक गए मैच में भारत की ओर से पांच शतक लगे, जबकि इंग्लैंड ने दो लगाए। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मैच की पहली पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे मैच में जो रूट के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

जो रूट के पास एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ तीन हजार रन पूरा करने का मौका है। रूट ने भारत के खिलाफ 2927 रन बनाए हैं, उन्हें तीन रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 73 रनों की जरूरत है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रूट खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए हैं।


जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह इस मुकाम को हासिल करने के काफी करीब हैं। जो रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5624 रन बनाए हैं और उन्हें 6000 रन पूरा करने के लिए 376 रनों की दरकरार है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं, जबकि टीम के उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं।

पांच मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे है। भारत की ओर से इस मैच में पांच शतक बने लेकिन इसके बावजूद टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। इसके लिये खराब क्षेत्ररक्षण भी जिम्मेदार रहा चूंकि भारतीयों ने कई कैच टपकाये। जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से गेंदबाजी में सहयोग नहीं मिल पाने से भी भारत की मुश्किलें बढी।

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

जो रूट- 2927

रिकी पोंटिंग- 2555

एलेस्टेयर कुक- 2431

स्टीव स्मिथ- 2356

क्लाइव लॉयड- 2344

ये भी पढ़ें: दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप-कुलदीप की चमक सकती है किस्मत

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जो रूट     # भारत     # क्रिकेट    

trending

View More