जो रूट ने दिखाया क्लास, जमाया शतक; इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी तीन विकेट से मात

जो रूट ने दिखाया क्लास, जमाया शतक; इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी तीन विकेट से मात

6 months ago | 5 Views

आदिल राशिद (चार विकेट) और साकिब महमूद (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद जो रूट ने 166 की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इसकी बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात गेंदे शेष रहते 312 रन बनाकर तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र दो रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए।

कप्तान ब्रूक ने संभाली पारी
इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक के साथ जो रूट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ ने हैरी ब्रूक को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों में 47रन बनाए। इसके बाद जॉस बटलर (शून्य) और जेकब बेथेल (17) का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज ने फिर से मैच में अपनी पकड़ बना ली। इस दौरान जो रूट एक छोर थामे रन बनाते रहे। विल जैक्स (49) रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।

इंग्लैंड ने 45.3 ओवर में सात विकेट पर 312 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। जो रूट ने 139 गेंदों में 21 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 166) रनों की मैच विजयी पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ ने चार विकेट लिए। जेडेन सील्स, मैथ्यू फ़ोर्ड और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

पहले मारा रॉकेट शॉट से छक्का, फिर झन्नाटेदार चौका, टेस्ट स्पेशलिस्ट जो रूट  का ये तबाही मचाने वाला शतक - eng vs wi england legend joe root scored his  18th century in

हैरी ब्रूक ने जीता टॉस
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जेवेल एंड्रयू (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केसी कार्टी ने ब्रैंडन किंग के साथ संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी। 26वें ओवर में आदिल रशीद ने ब्रैंडन किंग को आउटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग ने 67 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (59) रन बनाये। 36वें ओवर में विल जैक्स ने केसी कार्टी को बटलर के हाथों स्टंप आउट कराकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया।

साई होप की अच्छी बैटिंग
केसी कार्टी ने 105 गेंदों में 13 चौके लगाते हुए (103) रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर (चार) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। जस्टिन ग्रीव्स (22) को जेकब बेथेल ने आउट किया। इसके बाद आदिल और साकिब की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक पाए। मैथ्यू फोर्ड (एक) और रॉस्टन चेज (शून्य) साकिब महमूद का शिकार बने। गुडाकेश मोती (18), अल्ज़ारी जोसेफ (10) को आदिल राशिद ने आउट किया। 48वें ओवर की चौथी गेंद पर साकिब महमूद ने कप्तान साई होप को आउटकर वेस्टइंडीज की पारी का 308 के स्कोर पर अंत किया। साई होप ने 66 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (78) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने चार विकेट लिए। साकिब महमूद को तीन विकेट मिले। विल जॉक्स, जेकब बेथेल और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: मुंबई का टूटा दिल, अय्यर ने रचा इतिहास; आईपीएल खिताब के लिए बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जॉस बटलर     # इंग्लैंड    

trending

View More