जो रूट के लिए फिर काल बने जसप्रीत बुमराह, 10वीं बार बनाया शिकार; अब सिर्फ ये गेंदबाज उनसे आगे

जो रूट के लिए फिर काल बने जसप्रीत बुमराह, 10वीं बार बनाया शिकार; अब सिर्फ ये गेंदबाज उनसे आगे

5 months ago | 5 Views

जसप्रीत बुमराह वर्सेस जो रूट…इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान हर किसी की नजरें इसी जंग पर थी। पहली बार लीड्स के मैदान पर जब इन दोनों दिग्गजों का सामना हुआ तो बाजी भारतीय गेंदबाज ने मारी। जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 आईसीसी टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज को 28 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में 10वां मौका है जब बुमराह ने रूट का विकेट लिया हो। इसी के साथ रेड बॉल क्रिकेट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने भी उनको इतनी बार आउट किया है। वहीं अब बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं जिन्होंने 11 बार रूट को अपना शिकार बनाया है।

बुमराह के आगे जो रूट की एक नहीं चलती

जसप्रीत बुमराह के आगे जो रूट का परफॉर्मेंस काफी फीका रहा है। इसका अंदाजा आंकड़ों से लगा सकते हैं। रूट ने बुमराह के खिलाफ 25 पारियों में 570 गेंदें खेली है जिसमें वह 10 बार उनका शिकार बने हैं। उन्होंने बुमराह के खिलाफ 29 की औसत के साथ मात्र 290 ही रन बनाए हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि बुमराह को रूट पर कैसा दबदबा है।

बुमराह ने रूट को 14वीं बार बनाया शिकार

टेस्ट क्रिकेट में जहां जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 10वीं बार अपना शिकार बनाया है, वहीं तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यह रूट के खिलाफ उनकी 14वीं सफलता है। रूट के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। अगर इस सीरीज के दौरान वह रूट को एक और बार आउट करते हैं तो बुमराह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से एक कमद आगे निकल जाएंगे।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी

बात इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन की करें तो, दिन का खेल खत्म होते होते मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब रही। भारत ने दिन की शुरुआत 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों से की थी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ा। एक समय पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन था, मगर जैसे ही कप्तान गिल आउट हुए तो पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई। स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट लिए।

इसके बाद इंग्लैंड के लिए बैटिंग में ओली पोप छाए, जिन्होंने लगातार अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। वह नाबाद 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यह तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। भारत के पास अभी भी 262 रनों की बढ़त है।

ये भी पढ़ें: नहीं पूरा होता ओली पोप का शतक, अगर यशस्वी जायसवाल से ना होती ये भूल! जसप्रीत बुमराह का लटका चहरा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More