जसप्रीत बुमराह का SENA देशों में वर्चस्व, वसीम अकरम का 'महारिकॉर्ड' तोड़ बने नंबर-1 एशियाई गेंदबाज
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह छाए रहे। भारत के 471 के स्कोर के सामने मेजबानों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन लगाए। यह तीनों ही विकेट बुमराह के नाम रहे। इसी के साथ बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के लीजेंड्री गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़ा है। अकरम ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलाकर 146 विकेट चटकाए थे। अब जसप्रीत बुमराह के नाम इन देशों में 148 विकेट हो गए हैं।
विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह का औसत भी देखने लायक है। बुमराह ने यह 148 विकेट मात्र 20.92 की औसत के साथ लिए हैं। जबकि अकरम का औसत 24.11 का था।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में चार भारतीय हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा इस लिस्ट में अनिल कुंबले, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का नाम शामिल हैं।

एशियाई गेंदबाजों द्वारा SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट-
जसप्रीत बुमराह- 148*
वसीम अकरम- 146
अनिल कुंबले- 141
इशांत शर्मा- 130
मोहम्मद शमी- 123
बात मैच की करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं उनका साथ हैरी ब्रूक दे रहे हैं। बुमराह ने इन दोनों बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बना लिया था, मगर पोप का 60 रन पर कैच यशस्वी जायसवाल ने टपका दिया, वहीं दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने ब्रूक को नो बॉल पर आउट किया।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों से की थी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ा। एक समय पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन था, मगर जैसे ही कप्तान गिल आउट हुए तो पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई। स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट लिए।
इसके बाद इंग्लैंड के लिए बैटिंग में ओली पोप छाए, जिन्होंने लगातार अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। वह नाबाद 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यह तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। भारत के पास अभी भी 262 रनों की बढ़त है।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने ऐसा किया तो विदेश में ढेरों रन बनाएंगे…सौरव गांगुली ने कप्तान को लेकर की धांसू भविष्यवाणी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




