अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ सकते जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले दुनिया के बनेंगे पहले बॉलर

अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ सकते जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले दुनिया के बनेंगे पहले बॉलर

5 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही भारतीय टीम के एक नए दौर की शुरुआत होगी। शुक्रवार रात मुंबई से रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में आज ब्रिटेन पहुंच गई। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के दौरान बुमराह के सभी मैच खेलने की संभावना कम है, हालांकि उनके पास अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैच में 156 विकेट चटकाए हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह के पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में डब्ल्यूटीसी का बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा। बुमराह के पास बतौर तेज गेंदबाज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है।


वह सिर्फ पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन से पीछे हैं, जिनके नाम 11 पांच विकेट हॉल है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 12 बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

इस दौरे पर सबकी नजर है क्योंकि भारतीय क्रिकेट एक महत्वपूर्ण बदलाव का दौर में है। इंग्लैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम में अनुभव और युवाओं के मिश्रण है। भारतीय टीम अपने डब्ल्युटीसी अभियान को मजबूती से शुरूआत करते हुए इंग्लैंड की धरती पर चुनौती पेश करना चाहेगी।

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा, उसके बाद एजबेस्टन (दो से छह जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (चार से आठ अगस्त) में मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: खलील अहमद ने चार ओवर में झटके चार विकेट, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हैट्रिक लेने से चूके

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # आर अश्विन    

trending

View More