जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेज से खुश नहीं एबी डी विलियर्स, दिया डेल स्टेन का उदहारण; बोले- इससे बड़ा कुछ नहीं...

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेज से खुश नहीं एबी डी विलियर्स, दिया डेल स्टेन का उदहारण; बोले- इससे बड़ा कुछ नहीं...

5 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद क्या जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे? क्या टीम मैनेजमेंट यह रिस्क लेगा? उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाएगा? इंग्लैंड टूर शुरू होने से पहले ही साफ हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सभी मैच नहीं खेलेंगे। वर्कलोड को मैनेज करते हुए वह 4-5 मैच में ही हिस्सा लेंगे। मगर अब भारत पहला मैच हारकर पिछड़ रहा है, ऐसे में उन्हें जसप्रीत बुमराह की काफी जरूरत है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लीजेंड एबी डी विलियर्स ने बताया कि कैसे जसप्रीत बुमराह अपने वर्कलोड को मैनेज करते हुए सीरीज के सभी मैच खेल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व साथी डेल स्टेन का उदहारण दिया।

एबी डी विलियर्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए थे। जैसे वह डेल स्टेन को कम महत्वपूर्ण टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया करते थे, ताकि वह बड़े दौरों के लिए फिट रह सके। वैसे भारत भी बुमराह के साथ कर सकता है। डी विलियर्स ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज से बड़ा कुछ नहीं है।

Ind Vs Eng: 'bumrah 3 Tests...', Ab De Villiers Lashed Out At Indian Team  Management, Gave Dale Steyn Example - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs  Eng:'बुमराह तीन मैच खेलेंगे',

एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "वह शायद इस समय सभी फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं। मेरे विचार से, यह टेस्ट सीरीज उसे सभी पांच मैचों के लिए तैयार करने वाली सीरीज होती। डेल के साथ हमने यही किया - उसे कम महत्वपूर्ण टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया और उसे बड़े टेस्ट दौरों - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत - के लिए पूरी तरह से तैयार किया।"

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह निर्णय मेडिकल सलाह से प्रभावित था। उन्होंने कहा "हो सकता है कि सर्जन ने उसे बताया हो कि वह सभी पांच मैच नहीं खेल सकता। अगर ऐसा है, तो आपको इसका सम्मान करना होगा। लेकिन अगर यह कार्यभार के बारे में है, तो मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने इसे सही तरीके से लिया है।"

डी विलियर्स ने जोर देकर कहा कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी मैचों में खेलना चाहिए, "यह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बड़ा नहीं हो सकता - शायद WTC फाइनल के अलावा। अगर वह फिट है, तो उसे खेलना चाहिए। अगर नहीं, तो मैं सावधानी को समझता हूं।"

वहीं मजाकिया अंदाज में एबीडी ने यह भी कहा कि हो सकता है कि भारत ब्लफ कर रहा हो। उन्हें आराम देने के बात बोलकर पांचों मैच खिला दें। शायद यही प्लान हो।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर नहीं…जानें किसके कहने पर हरप्रीत बरार पहुंचे टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में; खुल गया राज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More