'विराट कोहली को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा कठिन था', इंग्लैंड के महान गेंदबाज का बड़ा कबूलनामा

'विराट कोहली को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा कठिन था', इंग्लैंड के महान गेंदबाज का बड़ा कबूलनामा

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों का सामना किया, उनमें विराट कोहली को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा कि कोहली को गेंद फेंकना उनके लिए सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा कठिन था। टाक स्पोर्ट पॉडकास्ट के साथ बातचीत में एंडरसन ने ये बातें कहीं।

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे विराट कोहली को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने से भी ज्यादा कठिन लगा।'

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच प्रतिद्वंद्विता पर सबकी नजर रहा करती थी। किंग कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 36 पारियों में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए थे। इस दौरान अंग्रेज गेंदबाज ने उन्हें 7 बार आउट किया था।

जेम्स एंडरसन ने भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर को बताया 'रन चेज मास्टर', आंकड़े  देख आप भी हो जाएंगे दंग | James Anderson Praised Virat Kohli Run Chess  Master Team India England

इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट में 705 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदलुकर-एंडरसन ट्रॉफी नाम दिया गया है। पहले इसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था।

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके नाम 123 टेस्ट में 9230 रन हैं। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही दोनों देश अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र का आगाज करेगा।

ये भी पढ़ें: उन्हें देख कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित हुआ…साईं सुदर्शन ने बताया कैसे ली वॉशिंगटन सुंदर से प्रेरणा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More