लॉर्ड्स में 51 साल बाद चमका भारतीय स्पिनर, वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

लॉर्ड्स में 51 साल बाद चमका भारतीय स्पिनर, वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

4 months ago | 5 Views

वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। चार विकेट लेने के साथ ही सुंदर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में जो रुट (40) और फॉर्म में चल रहे जेमी स्मिथ (8) को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स 27 और शोएब बशीर को आउट किया। सुंदर ने 12.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 22 रन दिए। भारत के लिए लॉर्ड्स में बतौर स्पिनर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बिशन सिंह बेदी के नाम है। उन्होंने 1974 में 226 रन देकर 6 विकेट लिए थे। भगवत चंद्रशेखर ने 1967 में 127 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

वीनू मांकड़ ने 1952 में 196 रन देकर 5 विकेट लिए। वॉशिंगटन ने रविवार को 22 रन देकर 4 विकेट लिए। बी वेंकटराघवन ने 1971 में 52 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

IND vs ENG Washington Sundar Completes 100 Wickets In International Cricket  During Lords Test वॉशिंगटन सुंदर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया स्पेशल शतक,  लॉर्ड्स टेस्ट में मेहनत रंग ...

इंग्लैंड की टीम रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई। इससे भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए स्पिन आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट झटके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो दो जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम को जीत के लिए आखिरी दिन 135 रन बनाने हैं।

ये भी पढ़ें: जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वो कारनामा शुभमन गिल ने कर दिखाया, तोड़ा द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मद सिराज     # इंग्लैंड    

trending

View More