भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कैच, जसप्रीत बुमराह बोले- मैं कोई तमाशा खड़ा नहीं करना चाहता

भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कैच, जसप्रीत बुमराह बोले- मैं कोई तमाशा खड़ा नहीं करना चाहता

5 months ago | 5 Views

इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं थी। कई कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा, जिसका नुकसान भी उन्होंने झेला। खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर कई कैच भारतीय खिलाड़ियों ने टपकाए। इससे जसप्रीत बुमराह निराश तो हैं, लेकिन उनकी टीम पर अधिक दबाव बनाने की कोई योजना नहीं है। बुमराह ने कहा है कि मैं कोई तमाशा नहीं खड़ा करना चाहता।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 मौके टीम नहीं भुना सकी, जिससे मोमेंटम इंग्लैंड को मिला और टीम को 471 रन बनाने के बावजूद 6 रन की लीड मिली। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं एक पल के लिए निराश हो जाता हूं, जब कैच छूट जाते हैं। यह खेल का एक हिस्सा है और खिलाड़ी नए हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं। मैं कोई तमाशा खड़ा नहीं करना चाहता और उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता। कोई भी जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा है। इसलिए वे इस अनुभव से सीखेंगे।"

 Do not want to create a scene says Jasprit Bumrah on Dropped Catches by  Team India fielders in Leeds Test भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कैच, जसप्रीत  बुमराह बोले- मैं कोई तमाशा खड़ा

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की नो बॉल की भी चर्चा है, जिस पर हैरी ब्रूक का विकेट गिरा था। हालांकि, उनको जीवनदान मिला और वे 99 रन बनाने में सफल रहे। इस पर उन्होंने कहा, "जब आप स्लोप पर गेंदबाजी करने के लिए दौड़ रहे हों और आप थोड़े थके हुए हों, तो नो बॉल हो सकती है, विशेषकर इसलिए, क्योंकि भारत में हम सरल, सीधी जमीन पर गेंदबाजी करने के आदी हैं।" बुमराह ने आगे मैच को लेकर कहा, "हमारा पहला दिन बहुत अच्छा रहा। हम और अधिक फायदा उठाना चाहते थे। हमने कुछ शॉट पर विचार किया और हम दूसरी पारी में उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहते और बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More