एजबेस्टन में भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर, 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में झंडा फहराया

एजबेस्टन में भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर, 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में झंडा फहराया

5 months ago | 5 Views

भारतीय टीम ने रविवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी। एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ ने बनाया। भारत के लिए आकाशदीप ने 6 विकेट चटकाए।

भारत को एजबेस्टन में पहली बार मिली जीत

भारतीय टीम ने पहली बार एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने आठ मुकाबले खेले थे और सात में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच ड्रॉ रहा था। पिछली बार 2022 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले एजबेस्टन में 56 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें से 29 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते थे, जबकि 12 बार गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी थी। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं।


गिल का दोहरा, सिराज का 'छक्का'

भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक (269) जड़ा, तो वहीं यशस्वी जायसवाल (87) और रविंद्र जडेजा (89) ने अहम योगदान दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम का टॉप आर्डर धराशायी हो गया लेकिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच हुई 303 रनों की साझेदारी की बदौलत पहली पारी में 407 रन बनाए। इस पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके थे भारत के लिए सिराज ने 6 विकेट झटके।

आकाशदीप चमके

भारत ने दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल के 161 रनों, केएल राहुल, पंत और जडेजा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा। 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के टॉप ऑर्डर ने फिर निराश किया और 100 रन के अंदर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। आकाशदीप ने जेमी स्मिथ (88) को आउट करके पांच विकेट हॉल पूरा किया। आकाशदीप ने ब्रायडन कार्स को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। आकाशदीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को DPL नीलामी में खरीदने की लगी होड़, जानिए कितने लाख मिले

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# एजबेस्टन     # इंग्लैंड    

trending

View More