भारत-पाकिस्तान के प्लेयर जब एक काउंटी टीम से खेले, ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास का जुड़ा लिस्ट में नाम
5 months ago | 5 Views
सोशल मीडिया पर इस समय ईशान किशन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। दरअसल, यह दोनों खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मोहम्मद अब्बास एक शानदार गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करते हैं और विकेट के पीछे ईशान किशन कैच लपकते हैं। विकेट के बाद जब पूरी टीम जश्न मनाने के लिए इकट्ठे होती है तो अब्बास ईशान को गले भी लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है कि जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही काउंटी टीम से खेले हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, मगर इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनवा के चलते ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास सुर्खियों में हैं।
मोहम्मद अब्बास ने बुधवार 26 जून को ईशान किशन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर और सुर्खियां बटोरी। बता दें, दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं।
ईशान किशन ने 2 मैच की छोटी सी डील के लिए करार किया है। उन्होंने पहले मैच में शानदार 87 रनों की पारी खेली, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा।
आईए एक नजर डालते हैं उन भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर जिन्होंने एक साथ एक टीम के लिए काउंटी मैच खेले-
ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास की जोड़ी काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलने वाली भारत-पाकिस्तान की 6ठी जोड़ी है। पहली बार 1970 में ऐसा हुआ था जब एक साथ भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी काउंटी टीम का हिस्सा थे। उस दौरान बिशन सिंह बेदी ने मुश्ताक मोहम्मद और सरफराज नवाज के साथ नॉर्थम्पटनशायर का ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। इसके बाद 2004 में जहीर खान और अजहर महमूद, 2005 में हरभजन सिंह और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम और 2006 में अनिल कुंबले और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम (2006) एक साथ सरे के लिए खेल चुके हैं। इनके अलावा हाल ही में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान 2022 में ससेक्स के लिए खेले थे।
ये भी पढ़ें: WI vs AUS मैच में बवाल, थर्ड अंपायर के 5-5 गलत फैसलों पर उठे सवाल; भड़के बिशप
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ईशान किशान # दिल्ली कैपिटल्स




