IND vs ENG Live Streaming: कितने बजे से खेला जाएगा लॉर्ड्स टेस्ट? फ्री में ऐसे उठाएं मैच का लुत्फ
4 months ago | 5 Views
India vs England Live Streaming: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हेडिंग्ले में हार के बाद भारत ने एजबेस्टन में दमदार वापसी की थी। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदकर एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच अपने नाम किया। भारत की अब लॉर्ड्स में विजयी परचम फहराकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर नजर होगी। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे, जिससे मेहमान टीम के हौसले और बुलंद होंगे। उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया था। वहीं, इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। आईए एक नजर मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट गुरुवार (10 जुलाई) से खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। टॉस के लिए कप्तान शुभमन गिल और बेन स्टोक्स आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

भारत में टीवी पर IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा?
आप भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दर्शक सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर अंग्रेजी कमेंट्री देख सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर उपलब्ध होगी। सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 तमिल और तेलुगु में मैच का प्रसारण होगा।
IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, मुकाबले के लाइव अपडेट्स और दिलचस्प खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
IND vs ENG तीसरा टेस्ट का फ्री में लुत्फ कैसे उठाएं?
आप भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की वापसी पर ऋषभ पंत क्या बोले, तीसरे टेस्ट में सामने करने के लिए हैं तैयार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंग्लैंड # क्रिकेट




