'अगर नहीं जीते तो व्यक्तिगत उपलब्धियों का खास मतलब नहीं', पंत की ट्विन सेंचुरी पर बोले गंभीर- 3 और शतक लगे थे

'अगर नहीं जीते तो व्यक्तिगत उपलब्धियों का खास मतलब नहीं', पंत की ट्विन सेंचुरी पर बोले गंभीर- 3 और शतक लगे थे

5 months ago | 5 Views

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत के दो शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे। जब उनसे इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अहम नतीजा होता है जो टीम हासिल नहीं कर सकी।

अपने बेलागपन के लिये मशहूर गंभीर से जब पंत के दो शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘‘तीन और शतक बने थे। ये सब सकारात्मक बातें हैं। शुक्रिया।’’

मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा ,‘‘अगर आप कहते कि यशस्वी (जायसवाल) ने शतक जमाया और शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक जड़ा तो मुझे अच्छा लगता। केएल राहुल ने भी शतक लगाया और ऋषभ ने दो शतक लगाये। एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है। यह सवाल बेहतर हो सकता था।’’

individual performances count for little if says Gautam Gambhir on pant s twin  century 'अगर नहीं जीते तो व्यक्तिगत उपलब्धियों का खास मतलब नहीं', पंत की ट्विन  सेंचुरी पर बोले गंभीर- 3

कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया।

उन्होंने कहा ,‘‘ये सब सकारात्मक पहलू हैं। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। लेकिन आखिर में सब कुछ इसी पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके।’’

उन्होंने कहा , ‘‘व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छी बात है। हमें शीर्ष छह से बड़ी पारियां चाहिये थी लेकिन आखिर में तो हम टेस्ट मैच जीत नहीं सके। अब इससे सबक लेकर आगे बढेंगे।’’

ये भी पढ़ें: एलिसा हीली वर्ल्ड कप 2025 के बाद रिटायर होंगी या नहीं, खुद किया क्लियर; बोलीं- मुझे एहसास दिलाया...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More