IPL क्वालीफायर 1 : RCB बनाम PBKS; 3-3 पॉइंट्स में समझें दोनों टीमों की ताकत और चुनौतियां
6 months ago | 5 Views
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर गुरुवार को मुल्लांपुर में खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 2 मैच खेल चुकी हैं जिसमें 1-1 में जीत हासिल की हैं। वैसे आईपीएल में दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 4 में जीत हासिल की है। क्वालीफायर 1 में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा? किसकी क्या ताकत है और किस टीम में कहां कसर रह जा रही है? आइए 3-3 पॉइंट में समझते हैं।
पंजाब किंग्स की 3 ताकत
1- टीम की सबसे बड़ी ताकत तो कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जबरदस्त जोड़ी है। इस जोड़ी ने टीम के खिलाड़ियों के सोचने का तरीका ही बदल दिया है। उन्होंने टीम में नया जोश भरा है। आत्मविश्वास पैदा किया है।
2- पंजाब किंग्स की दूसरी ताकत उसके मजबूत बल्लेबाजी क्रम को कह सकते हैं। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में सक्षम हैं। उसके बाद जोश इंगलिस और श्रेयस अय्यर के भी क्या ही कहने। इनके अलावा नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए काफी मददगार साबित होती रही है।
3- पंजाब किंग्स की गेंदबाजी भी उसकी ताकत है। अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसेन की जोड़ी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों के नाम आईपीएल 2025 में अब तक कुल मिलाकर 34 विकेट हैं। अर्शदीप के खाते में 18 तो जेनसेन के खाते में 16 विकेट।
आरसीबी की 3 ताकत
1- आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत तो विराट कोहली हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2025 की 13 पारियों में कोहली ने 8 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में आरसीबी के खिलाड़ियों के लिए अपने स्टार को टाइटल का तोहफा देने का एक खास मॉटिवेशन भी होगा।
2- आरसीबी की बल्लेबाजी उसकी मजबूत कड़ी है। कोहली के अलावा फिल सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए कमाल करती है। निचले क्रम में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी बताती है कि आरसीबी की बल्लेबाजी में कितनी गहराई है।
3- आरसीबी की गेंदबाजी भी इस सीजन में उसकी ताकत रही है। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की अनुभवी जोड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है; खासकर डेथ ओवर्स में। इसके अलावा यश दयाल और सुयश शर्मा से भी आरसीबी को उम्मीदें होंगी।
चुनौतियां
पंजाब किंग्स की 3 चुनौतियां
1- पंजाब किंग्स को इस अहम मुकाबले में अपने स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की चोट महंगी पड़ सकती है। कलाई में चोट की वजह से उन्हें पिछले कुछ मैच में बाहर बैठना पड़ा था। चहल पंजाब किंग्स के प्रमुख गेंदबाज हैं जो जरूरत के वक्त टीम को विकेट दिलाने की काबिलियत रखते हैं। फिटनेस के मोर्चे पर उनकी तनिक भी कमजोरी टीम को भारी पड़ सकती है।
2- इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स को मार्को जेनसेन की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। वह प्लेऑफ मुकाबलों के लिए मौजूद नहीं हैं। विराट कोहली, फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाजों से सजी आरसीबी के खिलाफ जेनसेन की नामौजूदगी से पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की धार थोड़ी कमजोर हो सकती है।
3- डेथ ओवर्स में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता की बात है।
RCB की 3 चुनौतियां
1- आरसीबी के लिए टिम डेविड की हैमस्ट्रिंग इंजरी चिंता की बात होगी। इस वजह से वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। वह अगर इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाते हैं तो टीम के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
2- प्रमुख खिलाड़ियों की नामौजूदगी भी आरसीबी के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। चोट या फिर राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से आरसीबी के कुछ प्रमुख खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए मौजूद नहीं हैं। इनमें देवत्त पड्डीकल, जैकब बेथेल और लुंगी एंगिडी प्रमुख हैं।
3- नियमित कप्तान रजत पाटीदार का प्लेऑफ मुकाबलों से पहले चोटिल होना आरसीबी के लिए परेशानी का सबब हो सकता है। कुछ दिन पहले पाटीदार की उंगलियों में चोट लगी थी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आरसीबी # पीबीकेएस # आईपीएल 2025




