IPL Qualifier 1: PBKS और RCB के लिए ये 2-2 बल्लेबाज और गेंदबाज साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

IPL Qualifier 1: PBKS और RCB के लिए ये 2-2 बल्लेबाज और गेंदबाज साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर के लिए मुल्लांपुर का मैदान तैयार है। गुरुवार शाम को पंजाब किंग्स और आरसीबी फाइनल में पहुंचने के लिए दो-दो हाथ करने वाली हैं। दोनों ही टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं। इस सीजन के अब तक के सबसे अहम मुकाबले में दोनों टीमों के लिए कुछ खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। आइए देखते हैं दोनों टीमों के टॉप 2-2 बल्लेबाज और गेंदबाज जो मैच का रुख बदल सकते हैं।

पंजाब किंग्स के टॉप 2 बल्लेबाज जिन पर होगा दारोमदार

पंजाब किंग्स की तरफ से इस सीजन में अब तक के दो सबसे सफल बल्लेबाजों की बात करें तो ये हैं कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह।

श्रेयस अय्यर

अय्यर ने 14 मैच में 51.40 के शानदार औसत से 514 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 171.90 का है। ये आंकड़े बता रहे कि अय्यर में किस तरह मैच को पलटने की कुव्वत है। उनका इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी पारी 97 रन नॉट आउट की रही है। उनके नाम भले ही शतक नहीं है लेकिन वह इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में प्रभसिमरन सिंह दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर चले तो आरसीबी के गेंदबाजों की खैर नहीं। उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 के 14 मैच में 35.64 के औसत से 499 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 165.78 का है। उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन का है।

MSN


पंजाब किंग्स के टॉप 2 गेंदबाज

आईपीएल क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के लिए उसके 2 गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसेन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस सीजन में अब तक 14 मैच में 18 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट है।

मार्को जेनसेन

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में मार्को जेनसेन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 14 मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं। उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट है।

आरसीबी के टॉप 2 बल्लेबाज जो मैच पलटने का रखते हैं माद्दा

आरसीबी की बल्लेबाजी का दारोमदार बहुत हद तक विराट कोहली और फिल सॉल्ट के ऊपर रहेगा। दोनों ही इस सीजन में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक 13 मैच में 60.20 के जबरदस्त औसत से 602 रन बटोरे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 73 रन नॉट आउट है। उनका स्ट्राइक रेट भी 147.91 का है।

फिल सॉल्ट

आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में अब तक फिल सॉल्ट दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैच में 331 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.09 और स्ट्राइक रेट 171.50 का है।

आरसीबी के टॉप 2 गेंदबाज

आरसीबी के लिए इस सीजन में जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। टीम को क्वालीफायर 1 में इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी।

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं और 18 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट है।

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या इस सीजन में अब तक आरसीबी के दूसरे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैच में 15 विकेट झटके हैं। सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट है।

ये भी पढ़ेंPBKS vs RCB : कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन, मौसम का क्या हाल; एक दूसरे के खिलाफ दोनों का कैसा है रिकॉर्ड, जानिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More