IND vs ENG: शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 93 साल बाद इंग्लैंड में हुआ ये कारनामा
5 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बावजूद तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस शानदार शुरुआत की सबसे बड़ी वजह रही दो युवा बल्लेबाजों की ऐतिहासिक पारियां – यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल।
जायसवाल-गिल की ऐतिहासिक शतकीय जोड़ी
पहले दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल ने जहां 101 रन की दमदार पारी खेली, वहीं कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं और क्रीज पर मजबूती से टिके हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड को मजबूत किया, बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया।
यह पहली बार हुआ है कि इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच के पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। 93 साल के लंबे इतिहास में यह कारनामा पहली बार देखने को मिला है। इससे पहले कोई भी भारतीय जोड़ी ऐसा नहीं कर पाई थी।
93 साल में तीसरी बार विदेशी ज़मीन पर दो भारतीय शतक

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी बार है जब विदेशी जमीन पर पहले ही दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। इससे पहले यह ऐतिहासिक पल सिर्फ दो बार देखने को मिला था:
2001 में दक्षिण अफ्रीका में – जब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने पहले दिन शतक जड़े थे।
2017 में श्रीलंका में – जब शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने ये उपलब्धि हासिल की थी।
अब 2025 में यशस्वी और शुभमन की जोड़ी ने इस गौरवशाली सूची में अपना नाम दर्ज करवा दिया है।
मैच का संक्षिप्त हाल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
यशस्वी जायसवाल: 101 रन (आक्रामक अंदाज में)
शुभमन गिल: 127* रन (अब तक नाबाद, कप्तानी पारी)
केएल राहुल: 42 रन की उपयोगी पारी
साईं सुदर्शन: डेब्यू पर खाता खोले बिना आउट
ऋषभ पंत: 65* रन, गिल के साथ अटूट साझेदारी
इस तरह पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बना लिए हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही है और टीम इंडिया की कोशिश अब स्कोर को 500 के पार ले जाने की होगी।
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में संघर्ष
इंग्लैंड के गेंदबाजों को पहले दिन काफी पसीना बहाना पड़ा। सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही कुछ हद तक प्रभावी रहे और उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। तीसरा विकेट स्पिनर रीहान अहमद को मिला, जिन्होंने जायसवाल को पवेलियन भेजा। लेकिन बाकी गेंदबाज फ्लैट पिच पर संघर्ष करते नजर आए।
क्या कहता है ये प्रदर्शन?
भारत की ओर से पहले दिन का प्रदर्शन एक मजबूत मनोबल का संकेत है। खासकर युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और तकनीकी पकड़ यह बताती है कि भारतीय टीम विदेशों में अब सिर्फ टक्कर देने वाली नहीं, बल्कि मैच पर नियंत्रण रखने वाली टीम बन गई है।
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान शानदार लीडरशिप दिखाई और बल्ले से भी उदाहरण पेश किया। वहीं जायसवाल की आक्रामक शैली और संयमित बल्लेबाजी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी।
आगे की रणनीति
दूसरे दिन भारत की कोशिश स्कोर को और मजबूत करने की होगी। यदि गिल और पंत की साझेदारी लंबी चलती है, तो भारत इंग्लैंड पर बड़ा दबाव बना सकता है। साथ ही, गेंदबाजों को पर्याप्त स्कोर मिलेगा जिससे वे इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में ला सकें।
निष्कर्ष:
लीड्स टेस्ट का पहला दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो चुका है। गिल और जायसवाल की ऐतिहासिक शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर ला दिया है। अगर यही लय बनी रही, तो यह मैच भारत के लिए एक और शानदार जीत का द्वार खोल सकता है।
ये भी पढ़ें: गजब संयोग: सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अब साई सुदर्शन; एक ही तारीख को टेस्ट डेब्यू
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट




