मैं सिलेक्टर...श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने पर क्या बोले गौतम गंभीर? हेड कोच BCCI के इस फैसले से खुश
6 months ago | 5 Views
हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने के सवाल को टाल दिया लेकिन तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2025 फाइनल में देश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना की। शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारत की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे। पंजाब किंग्स को अपनी अगुआई में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले अय्यर के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘मैं सिलेक्टर नहीं हूं।’’
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गंभीर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में आमंत्रित करने के लिए बीसीसीआई की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय कदम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर बीसीसीआई की बहुत सी बातों पर आलोचना करते हैं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय है। बीसीसीआई ने इस दृष्टिकोण से पहल की है कि पूरा देश एक है और पूरे देश को सशस्त्र बलों को उनके बिना शर्त किए गए कार्यों के लिए सलाम करना चाहिए।’’ गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि बीसीसीआई द्वारा इस तरह की पहल करने के लिए हमें बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सशस्त्र बलों को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिए जो बिना किसी शर्त हमारी मदद और हमारी रक्षा कर रहे हैं।’’
जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना प्रमुख हैं। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए आईपीएल फाइनल के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को निमंत्रण दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी। जम्मू-कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
ये भी पढ़ें: RCB के सामने फिर धरी रह गई 'ऋषभ पंती', IPL 2025 में भी नहीं हटा ये 'कलंक'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतम गंभीर # श्रेयस अय्यर # बीसीसीआई




