मैं हूं IPL 2025 फाइनल में हार का दोषी…पंजाब के 24 साल के खिलाड़ी ने बताई अपनी सबसे बड़ी गलती
5 months ago | 5 Views
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हाल ही में आईपीएल 2025 फाइनल में 6 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने फाइनल में 190/9 का स्कोर बनाया और पंजाब की टीम 7 विकेट गंवाकर 184 रन ही जुटा सकी। पीबीकेएस के 24 साल के बल्लेबाज नेहल वढेरा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 18 गेंदों में 15 रन ही बना पाए थे। उन्होंने एक छक्का लगाया। पांचवें नंबर पर आए वढेरा को अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में पवेलियन भेजा, जिसके बाद पीबीकेएस खिताबी मुकाबले में पिछड़ती चली गई। वढेरा ने अब फाइनल में हार के लिए खुद को दोषी करार दिया है। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी गलती बताई है।
दरअसल, वढेरा से हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या फाइनल में दूसरी पारी में पिच बदल गई थी? बल्लेबाज ने जवाब में कहा, ''मैं पूरी तरह से खुद को दोषी मानता हूं। अगर मैं उस समय बेहतर खेलता तो हम निश्चित रूप से जीत सकते थे। मैं पिच को दोष नहीं दूंगा क्योंकि आरसीबी ने 190 रन बनाए। मुझे लगता है कि मैं गेम को गहराई तक ले जा रहा था। मैं गेम को गहराई तक ले जाकर खत्म करने में विश्वास करता हूं। मुझे लगता है कि यह उन दिनों में से एक था जब मैं मैच को फिनिश नहीं कर सका।''
उन्होंने आगे कहा, 'जब भी टूर्नामेंट में गति बढ़ानी पड़ी तो मैंने ऐसा किया। हालांकि, आखिरी गेम को छोड़कर मुझे इसका फायदा मिला। कुछ दिन यह क्लिक नहीं करता है और मुझे लगता है कि यह वही दिन था जब ऐसा नहीं हुआ। लेकिन मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि क्योंकि मैं गेम को गहराई तक ले जा रहा था। सिचुएशन के हिसाब से यह ठीक था क्योंकि विकेट गिर रहे थे। लेकिन मुझे लगता है कि मैं थोड़ा और तेजी से खेल सकता था, जिसे मैंने सीखा और विश्लेषण किया है। मैं भविष्य में ऐसा करूंगा और इससे मुझे और टीम को मदद मिलेगी।''
बता दें कि वढेरा ने फाइनल को छोड़कर आईपीएल 2025 में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 16 मैचों में 30.75 की औसत से 369 रन बटोरे। उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकलीं। वह 18वें सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर रहे।
ये भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की महान टीम बनने के लिए करना होगा ये काम…लियोन ने बताया मुश्किल टास्क
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025 # बीसीसीआई




