क्वालीफायर में फ्लॉप रहे विराट कोहली आईपीएल फाइनल में कैसा खेलेंगे? एबी डिविलियर्स ने RCB को लेकर भी की बड़ी भविष्यवाणी
6 months ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि ‘बेहतरीन टीम मैन’ विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपना पहला खिताब दिलाएंगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था।
आरसीबी ने बृहस्पतिवार को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर एक में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले गेंदबाजों ने पंजाब की पूरी टीम को 101 रन पर समेट दिया, फिर बल्लेबाजों ने 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
मौजूदा सत्र में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल कोहली इस एकतरफा मैच में बल्ले से महज 12 रन का योगदान दे सके। आरसीबी के उनके पूर्व साथी डिविलियर्स को हालांकि भरोसा है कि यह भारतीय सुपरस्टार तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले खिताबी मुकाबले में धमाल मचाएगा।
डिविलियर्स ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘ इस मैच से पहले जब वह बस से उतरे थे तब मैंने उन्हें स्क्रीन पर देखा था। उस समय उनकी भाव भांगिमा सकारात्मक दिख रही थी। यह कुछ ऐसा है जिसके हम आदी हो गए हैं। वह आज रन नहीं बना पाए लेकिन फिर भी हमने उन्हें अंत तक बल्लेबाजों के साथ जश्न मनाते हुए देखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह पूरी तरह से टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी है। उनके खेल में एकाग्रता दिख रही थी। जाहिर है काम अभी पूरा नहीं हुआ है और मैं उसे खेलते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेगा।’’
आरसीबी 2008 में 8 फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल की शुरुआत से इसमें खेलने वाली टीमों में से एक है। यह टीम अतीत में तीन मौकों पर फाइनल में पहुंचने के बावजूद कभी खिताब नहीं जीत पाई।
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस टीम के पास 2011 खिताब जीतने का एक बहुत अच्छा मौका था। हर कोई 2016 सत्र के बारे में बात करता है, लेकिन चलो अतीत को भूल जाते हैं। आरसीबी अब कहां है? एक और फाइनल में (2025)। यह जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करीब है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि तीन जून को मैच के छोटे-छोटे लम्हें आरसीबी के पक्ष में जाएंगे। मुझे नीलामी के समय ही लगा था कि आरसीबी ने इस साल सही संतुलन बनाया है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी विविधता है।’’
ये भी पढ़ें: पानी पिलाता है ये...विराट कोहली सरेआम मुशीर खान की बेइज्जती करते हुए कैमरे में हुए कैद! जानें क्या है मामला
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




