'मेरा बैट कैसे टूटा? किसने तोड़ा यार?' जब प्रैक्टिस के दौरान गुस्से में दिखे मोहम्मद सिराज, अगले ही पल हंसने भी लगे

'मेरा बैट कैसे टूटा? किसने तोड़ा यार?' जब प्रैक्टिस के दौरान गुस्से में दिखे मोहम्मद सिराज, अगले ही पल हंसने भी लगे

5 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। उससे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज अपना टूटा हुआ बैट देखकर भड़के हुए नजर आए। अब वो गुस्सा था या दिखावा, नहीं पता क्योंकि थोड़ी ही देर बाद सिराज हंसने लगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने घटना से जुड़ा एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें तेज गेंदबाज हाथ में बल्ला लेकर साथी खिलाड़ियों से पूछ रहे- मेरा बैट कैसे टूटा?

प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिराज को पता चला कि उनका बल्ला टूटा हुआ है। वीडियो क्लिप में वह यह पूछते हुए नजर आ रहे, 'मेरा बैट कैसे टूटा? मेरा बैट किसने तोड़ा यार?' क्लिप में कुछ खिलाड़ी बैकग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करते भी दिख रहे हैं। हालांकि, सिराज बल्ले के बारे में जिससे या जिनसे पूछ रहे हैं, वो साफ नहीं है क्योंकि वीडियो क्लिप में वो नहीं दिख रहे हैं।

Mohammed Siraj Completes 150 International Wickets IND vs ENG 3rd Test Here  Know Latest Sports News | Mohammed Siraj ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा  कारनामा, इस खास फेहरिस्त में तेज गेंदबाज

सिराज गुस्से में दिख रहे हैं। यहां तक कि ऐसा लग रहा है कि जिससे वो बैट के बारे में पूछ रहे हैं, उसे घूर भी रहे हैं। लेकिन तुरंत ही वह मुस्कुराने भी लगते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की कोशिश एजबेस्टन में जीतकर इंग्लैंड को अपनी बढ़त मजबूत करने से रोकने की होगी। दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह का खेलना संदिग्ध है।

ये भी पढ़ें: शॉन विलियम्स के शतक के बावजूद मजबूत स्थिति में वर्ल्ड चैंपियन SA, जिम्बाब्वे पर मंडराया बड़ी हार का खतरा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मद सिराज     # इंग्लैंड    

trending

View More