वह जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं…WTC फाइनल में इस गेंदबाज के कायल हुआ आकाश चोपड़ा

वह जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं…WTC फाइनल में इस गेंदबाज के कायल हुआ आकाश चोपड़ा

5 months ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने WTC फाइनल के दूसरे दिन मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम महज 212 रन बोर्ड पर ला पाई। ऐसे में कप्तान को गेंदबाजों के साथ मिलकर मेहनत करनी थी। पैट कमिंस खुद आगे आए और 6 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को 138 के स्कोर पर ढेर कर दिया। कमिंस ने अपने इस 6 विकेट हॉल के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े। वह WTC 2025 में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।

पैट कमिंस की इस परफॉर्मेंस ने आकाश चोपड़ा को खूब इंप्रेस किया। उन्होंने कहा कि कमिंस जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं।

Top Players With Most Ducks In 2024 International Cricket Jasprit Bumrah To  Blessing Muzarabani and Sanju Samson 2024 में कौन सबसे ज्यादा बार शून्य पर  हुआ आउट? जसप्रीत बुमराह के माथे पर

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले सत्र में अच्छा खेला, लेकिन उसके बाद पैट कमिंस आए। उन्होंने छह विकेट चटकाए। क्या गेंदबाज है। वह शायद थोड़ा कम मशहूर है क्योंकि उसके साथ मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड हैं। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस और गेंदबाज पैट कमिंस सुपरस्टार हैं। उन्होंने इस WTC चक्र में सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। वह जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं।"

बता दें, पैट कमिंस के नाम अब WTC 2025 में 6 पांच विकेट हॉल के साथ सर्वाधिक 79 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है जिन्होंने कुल 78 विकेट चटकाए थे। कमिंस के आगे अभी एक और पारी शेष है, ऐसे में वह इन नंबर्स में और इजाफा कर सकते हैं।

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुकी है। कंगारुओं के पास 218 रनों की लीड है।

ये भी पढ़ें: भारत की आधी-अधूरी तैयारी को देख नर्वस थे मोर्ने मोर्कल, टीम को दिया ये 'गुरुमंत्र'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More