उन्होंने काफी कुछ किया है...विराट कोहली के लिए खिताब जीतना चाहते हैं RCB कप्तान रजत पाटीदार

उन्होंने काफी कुछ किया है...विराट कोहली के लिए खिताब जीतना चाहते हैं RCB कप्तान रजत पाटीदार

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार (3 जून) को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच की पूर्व संध्यान पर मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी टीम कोहली के लिए ये खिताब जीतना चाहती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है और पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरेगी।

सोमवार को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आईपीएल की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या ‘कोहली फैक्टर’ हावी रहेगा तो पाटीदार ने कहा, ‘‘बिलकुल। मुझे लगता है कि उन्होंने आरसीबी और अंतरराष्ट्रीय टीम को भी बहुत साल दिए हैं। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। ’’


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु 2009, 2011 और 2016 में खिताब जीतने से चूक गई थी। टीम ने लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है और फिर पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों प्रशंसक नजर आ सकते हैं। आरसीबी ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोड़कर इस बार शुरू से लेकर अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली (614 रन) ने हर साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस साल भी आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ रहे। इस बार उन्हें अन्य खिलाड़ियों का भी अच्छा सहयोग मिला जिसने मुख्य अंतर पैदा किया।

ये भी पढ़ें: IPL को मिलेगा आठवां चैंपियन, जानिए कौन-कौन सी टीमें कर चुकी हैं खिताब पर कब्जा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आरसीबी     # रजत पाटीदार     # विराट कोहली    

trending

View More