हसन अली ने एक साल बाद वापसी कर मचाई तबाही, BAN पर पंजा मार किया ढेर; पाकिस्तान जीता
6 months ago | 5 Views
PAK vs BAN Highlights 1st T20I- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस समय तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 37 रनों से धूल चटाई। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो शादाब खान और हसन अली रहे। शादाब ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस देते हुए पहले बैटिंग में 25 गेंदों पर 48 रन बनाए, इसके बाद गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए। उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं एक साल बाद पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी कर रहे हसन अली ने अपने T20I करियर का पहला पंजा खोला।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहली 7 गेंदों में उनके दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमन और सैम अयूब पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद हारिस (31), कप्तान सलमान अली आगा (56), हसन नवाज (44) और शादाब खान ने कुछ शानदार पारियां खेल ना सिर्फ टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला बल्कि 200 के पार भी पहुंचाया।

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के आगे हसन अली दीवार बनकर खड़े हो गए। 3.2 ओवर में इस गेंदबाज ने 30 रन खर्च कर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। कप्तान लिटन दास 48 रनों के साथ टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे।
बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी पाकिस्तान के आगे नहीं टिक सकी। 19.2 ओवर में टीम 164 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 शुक्रवार 30 मई को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB Qualifier 1- पंजाब या बेंगलुरु, कौन जीतेगा आज का मैच? हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी; जानें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मद हारिस # सलमान अली आगा # हसन नवाज




